मुजफ्फरपुर : कांटी थर्मल पावर में कार्यरत कामगारों का प्रतिनिधिमंडल अपनी विभिन्न मांगों को लेकर पूर्व मंत्री अजीत कुमार के नेतृत्व में जिलाधिकारी से मिले एवं उन्हें ज्ञापन सौंपा।
जहां मजदूरों ने बीते 1 नवंबर को थर्मल पावर प्रबंधन, जिला प्रशासन के प्रतिनिधि एवं मजदूर प्रतिनिधि के बीच हुए समझौता को समय सीमा के अंदर एनटीपीसी द्वारा लागू नहीं किए जाने तथा मजदूरों को धमकाने एवं नौकरी से निकालने की बातों को मुख्य रूप से डीएम को अवगत कराया।
जिसपर डीएम ने कहा कि प्रबंधन बिना भेदभाव के मजदूरो को समान काम के लिए समान वेतन की सुविधा दे, साथ ही पूर्व से मिल रहे एचआर एवं अन्य सुविधा जिससे प्रबंधन ने बंद कर दिया है उसे शीघ्र चालू करें। मौके पर प्रतिनिधिमंडल में नीरज कुमार सिंह, अखिलेश शाह, निर्मल कुमार , रोहित कुमार, आलोक कुमार, अंकित कुमार, सुनील कुमार, कमलेश कुमार ,राहुल कुमार, रणधीर कुमार आदि उपस्थित रहे।
Be First to Comment