Press "Enter" to skip to content

सीएम नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा आज सीवान में, करोड़ों रुपए की सौगात देंगे मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों प्रगति यात्रा पर हैं। प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री हर दिन एक जिले का दौरा कर योजनाओं की समीक्षा कर रहे हैं। इस दौरान जिलों को विभिन्न योजनाओं की सौगात भी मुख्यमंत्री की तरफ से दी जा रही है। मंगलवार के सीएम नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के तहत सीवान पहुंचेंगे।  उनके साथ अन्य मंत्री और अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

इससे पहले सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वैशाली पहुंचे थे, जहां विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन मुख्यमंत्री के द्वारा किया गया था। सीएम के साथ डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा के अलावे मंत्री विजय कुमार चौधरी और विभिन्न विभागों के बड़े अधिकारी मौजूद रहे।

सोमवार को प्रगति यात्रा के दौरान उन्होंने जीविका दीदी से मुलाकात की और उनके काम की खूब सराहना की है। उन्होंने राज्य में चल रहे सियासी कयासों पर दो टूक जवाब दे दिया और कहा कि इससे उन्हें कोई लेना देना नहीं है। लालू के ऑफर पर मुख्यमंत्री कहा था कि हमको इससे क्या लेना देना है। हम शुरू से जो काम किए और जो हमलोगों के साथ रहे लेकिन एक गो गलती हमरा पर्टिया वाला दो जगह कर दिया था तो उसको तो हम्हीं हटा दिए न.. कि उ सब संभव नहीं है, जहां से हम सही थे। हमको मुख्यमंत्री पहली बार अटल बिहारी बाजपेयी जी ने बनाया था, हमको कितना मानते थे।

IMG-20241030-WA0000-1024x682-2-1.jpg (1024×682)

दूसरे चरण की प्रगति यात्रा के दौरान सीएम नीतीश 7 जनवरी को सीवान, 8 जनवरी को सारण, 11 जनवरी को दरभंगा, 12 जनवरी को मधुबनी और 13 जनवरी को समस्तीपुर का दौरा करेंगे। इसी बीच दूसरे चरण की प्रगति यात्रा के बाद अब सीएम नीतीश की तीसरे चरण की प्रगति यात्रा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। आगामी 16 जनवरी से सीएम की प्रगति यात्रा का तीसरा चरण शुरू होगा जो 29 जनवरी तक चलेगा। मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग की तरफ से तीसरे चरण की प्रगति यात्रा का शेड्यूल जारी किया गया है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *