बिहार के मुख्यमंत्री ‘प्रगति यात्रा’ के दूसरे चरण के तहत मुख्य आज गोपालगंज जाएंगे। सीएम आज जिले के विभिन्न प्रखंडों में 138 करोड़ की लागत वाली 72 योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। उनके आगमन को लेकर सुरक्षा के तगड़े बंदोबस्त किए गए हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज गोपालगंज जिले के सिधवलिया प्रखंड में 21 करोड़ से अधिक की लागत में बने आईटीआई भवनन का शुभारंभ करेंगे। करसघाट पंचायत में तालाब का निरीक्षण करने के बाद वह जीविका दीदी से भी मिलेंगे। सीएम आज मीरगंज सबेया बायपास की भी आधारशिला रखेंगे। आखिर में वह जिला समाहरणालय सभागार में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे।
जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 12:35 बजे गोपालगंज के मीरगंज के सलेमपट्टी पहुंचेंगे। 12:40 बजे मीरगंज बायपास और मीरगंज से विजयपुर प्रखंड के पगरा तक सड़क चौड़ीकरण कार्य का शिलान्यास करेंगे। 2:30 बजे वह जिला समाहरणालय में योजनाओं की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे। 3:45 बजे मुख्यमंत्री पटना के लिए निकल जाएंगे। मतलब सीएम 3 घंटे से अधिक समय तक वह गोपालगंज में रहेंगे।
गौरतलब हो कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के दूसरे चरण के तहत 4 जनवरी से 13 जनवरी तक अलग-अलग जिलों में जाएंगे। 4 जनवरी को गोपालगंज जाएंगे. 5 और 6 जनवरी को उनका कोई कार्यक्रम नहीं है। 7 जनवरी को वह सिवान, 8 जनवरी को सारण जाएंगे। 9 और 10 को भी कोई कार्यक्रम नहीं है. वहीं 11 जनवरी को दरभंगा और 12 जनवरी को मधुबनी में सीएम का कार्यक्रम है, जबकि 13 जनवरी को समस्तीपुर में उनकी यात्रा का समापन होगा।

सियासी हलचल के बीच आज से फिर शुरू हुई सीएम नीतीश की प्रगति यात्रा, देखें पूरा शेड्यूल
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from NewsMore posts in News »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from PoliticsMore posts in Politics »
More from STATEMore posts in STATE »
Be First to Comment