लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर बीजेपी सांसदों ने आरोप लगाया था कि उन्होंने संसद में कुछ सांसदों को धक्का दिया। इस धक्के की वजह से उन्हें चोट आई है। 19 दिसंबर को संसद में बीजेपी के दो सांसदों प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत को सिर में चोट आई थी। इसके बाद बीजेपी ने राहुल गांधी पर निशाना साधा था। अब इस मामले में बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह का बयान सामने आया है। गिरिराज सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राहुल गांधी बाउंसर हैं।गिरिराज सिंह ने कहा, ‘लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष एलओपी नहीं हैं बल्कि एक ब्लैक बेल्ट लिए हुए बाउंसर की भूमिका में रहते हैं। वो सांसदों को अपने ताकत के बल पर शारीरीक रूप से धक्का देते हैं। कांग्रेस ने पूरी जिंदगी बाबा साहब अंबेडकर से नफरत की है।’
गिरिराज सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने ना सिर्फ आंबेडकर को दो बार हराने का काम किया और ना सिर्फ उन्हें मंत्रि-परिषद से इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया बल्कि जीवन भर नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी को भारत रत्न मिला लेकिन बाबा साहेब अंबेडकर को कांग्रेस ने नहीं दिया। इसके लिए कांग्रेस को देश से माफी मांगनी चाहिए। गिरिराज सिंह ने आगे कहा, ‘कांग्रेस झूठी बातें फैलाकर अपने पापों से नहीं बच सकती है।

संसद में धक्का-मुक्की वाले कांड पर बोले बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह, कहा- ‘राहुल गांधी बाउंसर हैं’
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from NewsMore posts in News »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from PoliticsMore posts in Politics »
More from STATEMore posts in STATE »
Be First to Comment