सीएम नीतीश कुमार आज सोमवार से प्रगति यात्रा पर निकल गए हैं। इस यात्रा के दौरान 27 दिसंबर को मुजफ्फरपुर में नीतीश की प्रगति यात्रा होगी। जिसे लेकर नीतीश सरकार की विभिन्न योजनाओं में आ रही कमी को देखते हुए मुजफ्फरपुर जिले के मझौलिया रोड स्थित संतोष कुटी निवासी वरिष्ठ नागरिग महेश प्रसाद सिन्हा ने सीएम नीतीश को ईमेल के माध्यम से शहर संबंधित शिकायतों से अवगत कराते हुए निन्म बातें रखी।
मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी योजना के कार्यों में विभिन्न कमियां:-
- स्मार्ट सिटी के कार्यो को गुणवत्ता पर सवाल- छह माह में फिर धंसी भ्रष्टाचार की सड़क,
- करोड़ो का नाला निमार्ण- हाल ही में डीएम कार्यालय गेट के सामने लीक, डेढ़ साल में दूसरी बार कमीश्नरी के सामने सड़क धंसने से शहरवासियो में गुस्सा, उच्च स्तरीय जांच की मांग।
- सड़क एवं नाला निर्माण में सड़कों की चौड़ाई में घोटाला।
- पार्षदों के नाम प्लेट में घोटाला।
- अतिक्रमण पर प्रतिदिन 30 हजार खर्च, नतीजा जस का तस
- नल जल योजना में घोटाला
- आवास घोटाला
- 25 वर्षों से वाहनों की नीलामी नहीं, कबाड़खाना बनते जा रहे थाने। थाना कैंपस भर गया, तो रोड पर रख दी जब्त गाड़ियां।
मुजफ्फरपुर शहर में स्मार्ट सिटी एवं नगर निगम की विभिन्न योजनाओ के तहत सड़क व नाला निर्माण का जो कार्य चल रहा है, इसमें घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग हो रहा है। कहीं भी मानक के तहत कार्य नहीं हो रहे है। इन सभी समस्याओं को लेकर वरिष्ठ नागरिग महेश प्रसाद सिन्हा ने आवाज उठाई हैं और इस दिशा पर त्वरित कार्रवाई करने की मांग की हैं।
Be First to Comment