मुजफ्फरपुर के बेला क्षेत्र अंतर्गत घिनरपट्टी स्थित राजेंद्र नगर कॉलोनी में नाली की पानी लगने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिसे लेकर 94 विधानसभा से प्रत्याशी संजय सिन्हा ने नगर निगम, विधायक की कार्यशैली पर जमकर निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी को सभी ने मिलकर नरक सिटी बना दिया है। इस बार के चुनाव में धन बल नहीं दिखेगा बदलाव देखने को मिलेगा।
वहीं स्थानीय लोगों ने कहा कि इसी नाले की पानी होते हुए बच्चे, बूढ़े सभी लोग जाते है। कई लोग तो गिरकर घायल भी हों जाते है। इतना ही नहीं रास्ते में मंदिर , मस्जिद भी है। वहां जाने के लिए भी लोगों को इसी गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है।
Be First to Comment