Press "Enter" to skip to content

केंद्रीय गृह मंत्री नहीं ‘पागल’ मंत्री हैं अमित शाह, मांझी-चिराग पर भी जमकर बरसे शिवचंद्र

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लेकर राष्ट्रीय जनता दल के नेता व बिहार के पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने अमित शाह को पागल मंत्री बताया। कहा कि जो बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर का अपमान करेगा उसकी अर्थी से कफन छीन लेंगे। शिवचंद्र राम ने पटना स्थित आरजेडी प्रदेश कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह बातें कही।

उन्होंने आगे कहा कि राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि अंबेडकर-अंबेडकर करना इन दिनों फैशन हो गया है। इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिलता। अमित शाह के इस बयान को लेकर बिहार में सियासत गरमा गई है। बिहार के पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान का आरजेडी घोर निंदा करती है। उनके इस बयान से देश की 90% आबादी मर्माहत है।

शिवचंद्र राम ने आगे विवादित बयान दिया कहा कि अमित शाह देश के गृह मंत्री नहीं बल्कि देश के पागल मंत्री हैं। वही इस दौरान चिराग पासवान और जीतनराम मांझी पर भी हमला बोला। कहा कि बाबा साहेब का जब अपमान हो रहा था तब सदन में चिराग और मांझी हंस रहे थे। यह दोनों नेता सिर्फ अपने परिवार के लिए ही जीते हैं। इन दोनों को दलित और महादलित से कोई मतलब ही नहीं है। अमित शाह के बयान पर भी इन दोनों के कान पर जूं तक नहीं रेंगी। जबकि शाह के बयान से पिछड़ा और अति पिछड़ा वर्ग के लोगों में आक्रोश व्याप्त है। भाजपा वाले संविधान पर चोट पहुंचाते रहते हैं ये लोग अक्सर संविधान के खिलाफ ही रहते है। शिवचंद्र राम ने आगे कहा कि बाबा साहेब सिर्फ संविधान बनाने वाले नहीं वो हमारे भगवान हैं। जो बाबा साहेब का अपमान करेगा उसकी अर्थी से कफन छीन लेंगे।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *