मुजफ्फरपुर शहर के तीन पार्कों (इंदिरा पार्क, सिटी पार्क/जॉर्ज स्मृति उद्यान व जुब्बा सहनी पार्क) में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इनके जरिए पार्क परिसर में चप्पे-चप्पे की निगरानी होगी। पार्कों की बदहाली पर नगर निगम ने संज्ञान लिया है।
तीनों पार्कों में सोलर लाइट लगाने के साथ ही एआई तकनीक से लैस करते हुए वॉकी-टाकी, वाई-फाई आदि की सुविधा भी मिलेगी। इसको लेकर संबंधित पार्कों का निरीक्षण करने के बाद मेयर निर्मला साहू ने सोमवार को नगर आयुक्त को निर्देश दिया। पार्कों में 30 केवीए का ध्वनिरहित जेनरेटर लगाने के अलावा घास काटने के लिए ग्रास कटर का भी इंतजाम होगा। साथ ही पार्किंग एरिया की घेराबंदी और टिकट या पार्किंग शुल्क वसूली को डिजिटल किया जाएगा।
क्रिसमस व नए साल पर होगी बल की तैनाती:
क्रिसमस और नए साल के मौके पर जुटने वाली भीड़ को लेकर पार्कों में विशेष तैयारी होगी। पुलिस बल के साथ ही निगम के अतिरिक्त कर्मियों की तैनाती होगी। मेयर ने पार्कों में साफ-सफाई व रंगरोगन के अलावा खुले नालों पर स्लैब, फूल-बागबानी की घेराबंदी करने के साथ ही पुलिस बल की तैनाती के निर्देश दिए हैं।
वहीं मेयर निर्मला साहू ने कहा कि पार्क में सीसीटीवी व अन्य जरूरी इंतजाम किए जाएंगे। सौंदर्यीकरण व मेंटेनेंस में आ रही कठिनाई दूर करने के लिए आवश्यक संसाधन की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए हैं।
Be First to Comment