Press "Enter" to skip to content

अब 12 दिसंबर के बदले इस दिन से शुरू होगी हेडमास्टरों की काउंसिलिंग, जानिए.. नई तारीख

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) द्वारा आयोजित प्रधानाध्यापक पद के लिए आयोजित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग की तारीख में बदलाव किया गया है। अब यह काउंसिलिंग 12 दिसंबर की बजाय 20 और 21 दिसंबर को होगी।दरअसल, बीपीएससी ने पहले प्रधानाध्यापकों की काउंसिलिंग 12 से 13 दिसंबर तक कराने का फैसला लिया था लेकिन किसी कारणवश अब प्रधानाध्यापकों की काउंसिलिंग को 20-21 दिसंबर को कराने का निर्णय लिया है। वहीं प्रधान शिक्षकों की काउंसिलिंग में मामूली बदवाल किया गया है।

बीपीएससी कार्यालय में 20 और 21 दिसंबर को प्रधानाध्यापकों की काउंसिलिंग पांच स्लॉट में होगी, जो सुबह 9 बजे से शुरू होकर शाम पांच बजे तक चलेगी। इस दौरान प्रधानाध्यापकों को प्रवेश पत्र, प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र, तीन फोटो समेत कुछ जरूरी कागजात देने होंगे।

वहीं प्रधान शिक्षकों की काउंसिलिंग में भी मामूली बदलाव किया गया है। 13 दिसंबर को होने वाली काउंसिलिंग अब 14 दिसंबर को होगी। यह बदलाव बीपीएससी की 70वीं प्री-परीक्षा के कारण किया गया है। बीपीएससी की 70वीं प्री-परीक्षा में कई प्रधान शिक्षक अभ्यर्थी शामिल होंगे और जिले के अधिकारी भी परीक्षा आयोजन में व्यस्त रहेंगे। इसलिए काउंसिलिंग की तारीख को बदला गया है।

बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग ने प्रधान शिक्षक और प्रधानाध्यापक के लिए ली गई परीक्षा का रिजल्ट 1 नवंबर 2024 को प्रकाशित किया था। इस परीक्षा में 42918 अभ्यर्थी सफल हुए थे, जिनमें से 36947 अभ्यर्थी प्रधान शिक्षक जबकि 5974 अभ्यर्थी प्रधानाध्यापक के लिए सफल हुए थे।
Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *