बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) द्वारा आयोजित प्रधानाध्यापक पद के लिए आयोजित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग की तारीख में बदलाव किया गया है। अब यह काउंसिलिंग 12 दिसंबर की बजाय 20 और 21 दिसंबर को होगी।दरअसल, बीपीएससी ने पहले प्रधानाध्यापकों की काउंसिलिंग 12 से 13 दिसंबर तक कराने का फैसला लिया था लेकिन किसी कारणवश अब प्रधानाध्यापकों की काउंसिलिंग को 20-21 दिसंबर को कराने का निर्णय लिया है। वहीं प्रधान शिक्षकों की काउंसिलिंग में मामूली बदवाल किया गया है।
बीपीएससी कार्यालय में 20 और 21 दिसंबर को प्रधानाध्यापकों की काउंसिलिंग पांच स्लॉट में होगी, जो सुबह 9 बजे से शुरू होकर शाम पांच बजे तक चलेगी। इस दौरान प्रधानाध्यापकों को प्रवेश पत्र, प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र, तीन फोटो समेत कुछ जरूरी कागजात देने होंगे। 

वहीं प्रधान शिक्षकों की काउंसिलिंग में भी मामूली बदलाव किया गया है। 13 दिसंबर को होने वाली काउंसिलिंग अब 14 दिसंबर को होगी। यह बदलाव बीपीएससी की 70वीं प्री-परीक्षा के कारण किया गया है। बीपीएससी की 70वीं प्री-परीक्षा में कई प्रधान शिक्षक अभ्यर्थी शामिल होंगे और जिले के अधिकारी भी परीक्षा आयोजन में व्यस्त रहेंगे। इसलिए काउंसिलिंग की तारीख को बदला गया है।
Be First to Comment