मुजफ्फरपुर शहर की स्वच्छता को लेकर नगर निगम अगले तीन वर्षों का रोडमैप बना रहा है। सफाई से लेकर कचरा प्रबंधन तक की ठोस योजना बनेगी। इस पर उच्चस्तरीय मंथन हो रहा है। आने वाले समय में 100 किलो या उससे अधिक कचरा उत्पन्न करने वाले होटल, विवाह भवन, कम्युनिटी हॉल व अन्य संबंधित संस्थानों की भी जिम्मेवारी तय की जाएगी। इस पहलू पर भी विचार हो रहा है। इसके तहत संबंधित संस्थानों को ही अपने स्तर से कचरा प्रबंधन करना होगा।
देश के कई राज्यों के विभिन्न शहरों में यह प्रावधान लागू है। हालांकि बिहार में अब तक ऐसा नहीं है। यह व्यवस्था सबसे पहले मुजफ्फरपुर में हो सकती है। नगर आयुक्त विक्रम विरकर के मुताबिक अगले तीन वर्षों में चरणबद्ध तरीके से स्वच्छता सर्वेक्षण में निगम को देश के टॉप 20 में रैंक दिलाने का लक्ष्य है।
स्वच्छता व प्रदूषण नियंत्रण को लेकर ओडीएफ व पानी के पैमाने पर भी बेहतर व्यवस्था की जाएगी। कचरा निष्पादन से जुड़े प्लांट लगाने के साथ ही सिटीज 2.0 योजना के तहत अन्य जरूरी संसाधनों की व्यवस्था की जाएगी। इस कड़ी में कचरा प्रबंधन या निष्पादन को लेकर नई तकनीक या नए स्टार्टअप पर भी नजर है।
Be First to Comment