गुजरात के गोधरा दंगों पर बनी फिल्म दी साबरमती रिपोर्ट मध्य प्रदेश और हरियाणा में पहले ही टैक्स फ्री हो चुकी है। अब एक और राज्य में इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है। खुद मुख्यमंत्री ने ये फिल्म सिनेमा घर में जाकर देखी और बाद में फिल्म को टैक्स फ्री करने का एलान कर दिया। सरकार का यह फैसला इस फिल्म को देखने की प्लानिंग कर रहे लोगों के लिए किसी सौगात से कम नही है।
दरअसल, मध्य प्रदेश और हरियाणा के बाद अब उत्तर प्रदेश में भी फिल्म दी साबरमती रिपोर्ट को टैक्स फ्री कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को इस फिल्म को देखा। फिल्म को देखने के बाद सीएम योगी ने कहा कि फिल्म के जरिए षडयंतों का पर्दाफाश हुआ है। इसके लिए उन्होंने फिल्म के कलाकार विक्रांत मेस्सी और उनकी टीम को बधाई दी है। इस दौरान उन्होंने फिल्म के एक्टर और उनकी पूरी टीम से मुलाकात भी की।
सीएम योगी ने कहा कि, “मैं द साबरमती रिपोर्ट की पूरी टीम को बधाई देता हूं, जिन्होंने इस सत्य के प्रति अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए वास्तविक सत्य को देख की जनता को फिल्म के माध्यम से बाहर लाने का प्रयास किया है। हर भारतवासी को द साबरमती रिपोर्ट फिल्म को देखना चाहिए और सत्य के नजदीक जाने का प्रयास करना चाहिए”।
Be First to Comment