Press "Enter" to skip to content

इंस्टाग्राम पर पोस्ट की युवती की फोटो, टूट गई शादी; पीड़िता ने दर्ज कराया केस

सोशल मीडिया पर ब्लैकमेलिंग का मामला ने न जाने अबतक कितनी जिंदगियां बर्बाद कर दी है। ऐसा ही एक ताजा मामला भागलपुर जिला में सामने आया है. इस लेकर कहलगांव की युवती ने साइबर थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है। बताया कि सोशल मीडिया (इंस्टाग्राम) पर फेक आइडी बनाकर एडिटेड फोटो पोस्ट करने की वजह से उसकी शादी से पहले तय रिश्ता टूट गया।

वहीं, पी’ड़िता ने बताया कि इस मामले में कई बार समझौता भी हुआ। यहां तक की पूर्व में वरीय पुलिस पदाधिकारियों के पास जाकर उसने इसकी शिकायत भी की। अब आरोपित की ओर से माफीनामा भी दिया गया लेकिन इसके बावजूद ब्लैकमेलर की हरकतें खत्म नहीं हुई। जिसके बाद उसे अब केस दर्ज कराना पड़ा है।

पीड़ि’ता की शादी टूटने के बाद उसने सुलतानगंज के नारायणपुर के रहने वाले कुंदन कुमार के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है। पीड़िता के द्वारा थाना में दिये आवेदन में बताया कि आरोपित ने उसकी फोटो का गलत इस्तेमाल करके 5 सितंबर 2024 को एक इंस्टाग्राम आइडी बनाया। इसके बाद उसकी सारी फोटो को एडिट करके वह पोस्ट करने लगा। इसी बीच उसकी शादी तय हो गयी। जिसके बाद कुंदन ने किसी तरह उनके परिवार के लोग और होने वाले पति का नंबर निकाल लिया और एडिट किए हुए फोटो को उनके मोबाइल पर भेज दिया।

इधर, आरो’पित ने लड़की की मां और पिता को कॉल करके परेशान करना शुरू कर दिया। इसके बाद कुंदन ने कुछ सिंदूर वाले फोटो को लड़की की होने वाली सास के मोबाइल पर भेज दिया। जिसकी वजह से उसकी शादी टूट गयी। इस मामले में पूर्व में पी’ड़िता ने कोतवाली परिसर स्थित डीएसपी कार्यालय में इसकी शिकायत की थी।

Share This Article
More from UncategorizedMore posts in Uncategorized »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *