प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुयाना की ऐतिहासिक यात्रा पर है। जहां पीएम मोदी को गुयाना के सबसे बड़े सम्मान ऑर्डर ऑफ एक्सीलेंस सम्मान से राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली ने सम्मानित किया।
इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ‘मुझे गुयाना के सर्वोच्च पुरस्कार से सम्मानित करने के लिए मैं अपने मित्र राष्ट्रपति इरफान अली का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं. यह सम्मान केवल मेरा नहीं, बल्कि भारत के 140 करोड़ लोगों का सम्मान है. यह हमारे संबंधों के प्रति आपकी गहरी प्रतिबद्धता का सजीव प्रमाण है। जो हमें हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता रहेगा।’
वहीं इससे पहले गुयाना की ऐतिहासिक यात्रा पर गए पीएम मोदी ने बुधवार सुबह (भारतीय समयानुसार) जॉर्जटाउन पहुंचने के तुरंत बाद कई कैरेबियाई कम्युनिटी (सीएआरआईसीओएम) के नेताओं से मुलाकात की. बता दें यह 56 वर्षों में दक्षिण अमेरिकी राष्ट्र में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यात्रा है।
Be First to Comment