पूर्णिया : बिहार के सीमांचल क्षेत्र के पूर्णिया एयरपोर्ट पर नए साल से उड़ान सेवा शुरू हो जाएगी। हवाई अड्डे पर अंतरिम टर्मिनल भवन के निर्माण के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) ने टेंडर जारी कर दिया है। 45.45 करोड़ से अंतरिम टर्मिनल भवन 4 महीने में बनकर तैयार हो जाएगा। इस एयरपोर्ट के बनने से सीमांचल ही नहीं बल्कि कोसी और पश्चिम बंगाल, झारखंड एवं नेपाल तक के लोगों को हवाई सेवा का लाभ मिल सकेगा। टर्मिनल भवन तैयार होने के बाद पूर्णिया से फ्लाइट सेवा शुरू होने की संभावना है।
पूर्णिया एयरपोर्ट पर अंतरिम टर्मिनल भवन के निर्माण के लिए मंगलवार को टेंडर का प्रकाशन किया गया। 9 दिसंबर तक बोली प्रस्तुत करने की तिथि निर्धारित की गई है। दिसंबर 2024 तक टेंडर से संबंधित सभी प्रक्रिया पूर्ण कर ली जाएगी। पूर्णिया एयरपोर्ट के निर्माण के लिए एएआई ने अक्टूबर महीने में ही गोआसी मौजा में 52.18 एकड़ अधिगृहित भूमि का हैंडओवर ले लिया था। इसके तहत पूर्णिया एयरपोर्ट पर सिविल एंक्लेव के बाउंड्रीवाल कंस्ट्रक्शन के लिए एयरपोर्ट्स ऑथोरिटी ऑफ इंडिया और बिहार सरकार के बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन डिपार्टमेंट के बीच मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टेंडिंग साइनिंग की प्रक्रिया भी पूरी हो गई है।
एएआई के वास्तुविद द्वारा पूर्णिया एयरपोर्ट की डिजाइन तैयार की गई है। इसमें अत्याधुनिक एयरपोर्ट बनाने की सभी आवश्यकताओं को समाहित किया गया है। डिजाइन को अगले 30 से 40 वर्षों के फुटफॉल को ध्यान में रख कर तैयार किया गया है। पूर्णिया एयरपोर्ट को स्टेट ऑफ द आर्ट एयरपोर्ट बनाया जाना है।
Be First to Comment