मुजफ्फरपुर : रेलवे पटरियों के किनारे से अतिक्रमण हटवाएगा। इसके साथ ही रेल ट्रैक किनारे रखे स्लीपर, रेललाइन, ब्लास्टिक आदि भी हटाए जाएंगे। ट्रेन हा’दसे रोकने को लेकर यह पहल की जा रही है। इस बाबत रेलवे बोर्ड के सिविल इंजीनियरिंग प्लानिंग विभाग के निदेशक सौरभ जैन ने निर्देश जारी किया है। उन्होंने इस संबंध में पूमरे सहित सभी जोन के जीएम को पत्र भेजा है। पत्र के आलोक में जोन अपने स्तर से इसका सर्वे कराकर अतिक्रमण और स्लीपर आदि हटाए जाएंगे।
पत्र में रेलवे बोर्ड सिविल इंजीनियरिंग प्लानिंग के निदेशक ने कहा है कि हाल के दिनों में असामाजिक तत्वों ने ट्रेन को दुर्घटनाग्रस्त करने की कोशिश की थी। इसमें रेल पटरियों के किनारे रखे रेल स्लीपर, लाइन, लकड़ी आदि का इस्तेमाल किया गया था। यात्रियों की सुरक्षा और संरक्षा को लेकर इसे अविलंब हटाने की जरूरत है।
मुजफ्फरपुर-कपरपुरा और रामदयालु के बीच है अतिक्रमण :
मुजफ्फरपुर-कपरपुरा और मुजफ्फरपुर-रामदयालुनगर स्टेशनों बीच रेल पटरियों के किनारे कई जगहों पर अतिक्रमण है। वहीं, मुजफ्फरपुर-कपरपुरा के बीच गुमटी नंबर 104 स्पेशल (राहुलनगर/दामोदरपुर) से लेकर 105 स्पेशल (सदातपुर/बैरिया) गुमटी के बीच ट्रैक किनारे लकड़ी चिरान की दुकान कर जमीन पर कब्जा किया हुआ है। इस इलाके में पुराने वाहनों की कटाई भी की जाती है। रेलवे लाइन से इसकी दूसरी महज पांच से 10 कदम होगी।
Be First to Comment