मुजफ्फरपुर शहर की प्रमुख सड़कों पर रोज दो एंटी स्मॉग गन और तीन स्प्रिंकलर टैंकर के जरिए पानी का छिड़काव किया जाएगा। नगर आयुक्त विक्रम विरकर की मौजूदगी में मंगलवार को कंपनीबाग से इसकी शुरुआत की गई। इसके अलावा रात में जेटिंग मशीन से सड़कों की धुलाई भी होगी। वायु प्रदूषण की गंभीर समस्या को देखते हुए निगम ने यह व्यवस्था की है।
दरअसल, एंटी स्मॉग गन से 150 फीट की ऊंचाई तक पानी का छिड़काव संभव होगा। इसकी क्षमता हर मिनट 30 से 100 लीटर तक पानी के छिड़काव की है। निगम के पास दो एंटी स्मॉग गन हैं, जिसकी इसकी क्षमता 900-900 लीटर की है। दरअसल, वायु प्रदूषण की गंभीर समस्या को देखते हुए डीएम सुब्रत कुमार सेन के निर्देश पर नगर निगम ने प्रदूषण नियंत्रण के लिए विशेष व्यवस्था की है।
हवा में पानी का बारीक बूंदों की होगी बौछार
स्प्रे या धुंध गन के नाम से भी प्रचलित एंटी स्मॉग गन को खास तरीके से डिजाइन किया गया है। ट्रक के पिछले हिस्से में चेचिस पर लगे एंटी स्मॉग गन हाई प्रेशर पोपेलर के जरिए नेबुलाइज्ड पानी की 50 से 100 माइक्रोन की छोटी बूंदों को तेज बौछार में बदल देता है। फिर बारिश की तरह हवा में मौजूद धूल व प्रदूषण के अन्य कणों को पानी के जरिए जमीन पर ले आता है। इससे वायु प्रदूषण का स्तर कम होता है। एंटी स्मॉग गन पानी के टैंक से जुड़ा रहता है।
Be First to Comment