पटना के बाजारों में प्याज और लहसुन की कीमतों में अप्रत्याशित वृद्धि ने आम लोगों की परेशानियों को और बढ़ा दिया है. जहां एक ओर सब्जियों की कीमतें पहले से ही ऊंची थीं, वहीं अब प्याज और लहसुन के दामों में बेतहाशा बढ़ोतरी ने रसोई के बजट को और भी असंतुलित कर दिया है. पटना के सब्जी बाजारों में इस समय प्याज का भाव 70 से 80 रुपये प्रति किलो और लहसुन का भाव 400 रुपये प्रति किलो से अधिक हो चुका है. इससे घरों में खाना बनाना महंगा हो गया है और लोग इन दामों को लेकर परेशान हैं।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि इन बढ़ी हुई कीमतों ने उनके रोजमर्रा के खर्चे में भारी बढ़ोतरी कर दी है। प्याज और लहसुन की कीमतों में इस भारी वृद्धि का असर थोक व्यापारियों पर भी पड़ा है. लहसुन के थोक विक्रेता बताते हैं कि लहसुन की कीमत 320 से 380 रुपये प्रति किलो तक बिक रही है. पिछले डेढ़ महीने में प्याज के दाम दोगुने से भी ज्यादा बढ़ गए हैं. अगस्त में प्याज का दाम 20-25 रुपये प्रति किलो था, लेकिन अब यह 80 रुपये प्रति किलो हो गया है. यह बढ़ोतरी लगातार जारी है और लोगों के लिए मुश्किलें बढ़ा रही है.
उपभोक्ताओं का कहना है कि वे मजबूरी में महंगे दामों पर इन चीजों को खरीदने को मजबूर हैं, क्योंकि यह रसोई के लिए आवश्यक हैं। इसके अलावा महंगाई के इस दौर में लोग अब ज्यादा सोच-समझ कर खरीदारी करने लगे हैं. रसोई में इस्तेमाल होने वाली इन जरूरी सामग्रियों की बढ़ती कीमतों ने घरों के बजट को प्रभावित किया है और जनता अब सरकार से राहत की उम्मीद कर रही है।
Be First to Comment