पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 48 घंटे के भीतर दूसरे बिहार दौरे को लेकर सियासत गर्माई हुई है। पूर्व डिप्टी सीएम और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के बिहार आने में कोई दिक्कत नहीं है। मगर राज्य को विशेष दर्जा या विशेष पैकेज तो देना चाहिए। तेजस्वी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार पीएम मोदी से मिल रहे हैं। उन्हें भी बोलना चाहिए देश भर में जातिगत जनगणना कराई जाए। अभी तक जनगणना ही नहीं हुई है। उसी में एक कॉलम जाति का जोड़ना है।
तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पीएम मोदी के पैर छूने पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि सीएम तो हर किसी के पैर छू रहे हैं। वे अधिकारी तक के पैर छूने लग जा रहे हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री के पैर छूने में कोई दिक्कत नहीं है। नीतीश पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि सीएम ने पलटी मारने के साथ ही अपनी विचारधारा को भी पलट दिया।
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने में बिहार की बड़ी भूमिका है। बिहार से बड़ी संख्या में सांसद केंद्र सरकार में हैं। इसके बावजूद बिहार से सौतेला व्यवहार किया जा रहा है।बता दें कि बुधवार को दरभंगा एम्स के शिलान्यास कार्यक्रम में मंच पर नीतीश ने पीएम मोदी के पैर छूए थे। यह मुद्दा सियासी गलियारों में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। पीएम मोदी शुक्रवार को वापस बिहार आ रहे हैं। बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर जमुई में उनका कार्यक्रम है।
Be First to Comment