Press "Enter" to skip to content

राशिफल 16 अक्टूबर: सिंह राशि वाले आज न लें आर्थिक रिस्क, मकर राशि वालों को हो सकता है लाभ, पढ़ें अपने राशियों का हाल

ग्रहों की स्थिति-राहु वृषभ राशि में स्थित हैं। शुक्र सिंह राशि में स्थित हैं। कन्‍या राशि में सूर्य और चंद्रमा का गोचर है। तुला राशि में बुध, वृश्चिक राशि में केतु स्थित है, धनु राशि में गुरु स्थित है, मकर में शनि और मीन राशि में मंगल स्थित हैं। मंगल और बुध दोनों ही वक्री हैं। इसकी वजह से मेष, वृश्चिक, कन्‍या और मिथुन का बचाव पक्ष थोड़ा कमजोर रहेगा। बाकी हर ग्रह पर इसका प्रभाव पड़ता है क्‍योंकि मंगल रक्‍त, बल, सेना, शस्‍त्र के मालिक हैं। बुध ज्ञान,त्‍वचा, स्‍नायु मंडल, हरियाली इन सारी चीजों के मालिक हैं। ये सारी चीजें प्रभावित होती हैं।

 

राशिफल-

 

मेष-बचाव पक्ष मजबूत नहीं है। मंगल वक्री है। लेकिन चंद्रमा के षष्‍ठ भाव में जाने की वजह से रोग,ऋण,शत्रु पर दबाव बनेगा। मामा पक्ष से कुछ खुशहाल समाचार या राहत मिलेगी। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम ठीक-ठाक है। सरकारी तंत्र से कुछ अच्‍छे समाचार मिल सकते हैं। व्‍यावसाय पक्ष भी ठीक चल रहा है। सूर्यदेव को निरंतर जल देते रहें। हरी वस्‍तु दान करें।

 

वृषभ-भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें। बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान दें। विद्यार्थीगण अभी किसी नई चीज की शुरुआत न करें। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक ठाक, प्रेम मध्‍यम, व्‍यावसाय अच्‍छा चल रहा है। हरी वस्‍तु को सदैव अपने पास रखें।

 

मिथुन-घरेलू चीजों को शांत होकर निपटाएं। मां के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। भूमि,भवन,वाहन की खरीदारी अभी टाल कर रखें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम अच्‍छा, व्‍यापार ठीक-ठाक चलता रहेगा। मां काली की शरण में बने रहें। उनकी अराधना करते रहें।

 

कर्क-व्‍यापारिक दृष्टिकोण से थोड़ी उर्जा आपको मिलेगी। मानसिक तौर पर सकारात्‍मक उर्जा का संचार होगा लेकिन शारीरिक तौर पर आप अभी ठीक नहीं हैं। प्रेम और व्‍यावसाय भी आपका ठीक नहीं चल रहा है। बहुत संयम से काम लें। हनुमान चालीसा का पाठ करें। भगवान शिव का दर्शन करें।

 

सिंह-जुआ, सट्टा, लॉटरी में पैसे न लगाएं। किसी तरह का कोई आर्थिक रिस्‍क न लें। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक ठाक है। प्रेम अच्‍छा है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी ठीक चल रहे हैं। बस आर्थिक जोखिम से बचें। कोई भी हरी वस्‍तु या चारा किसी मवेशी को खिलाएं।

 

कन्‍या-थोड़ा दबाव महसूस करेंगे। शारीरिक और मानसिक स्थिति दबाव में रहेगी। प्रेम की स्थिति ठीक है। व्‍यापारिक स्थिति भी आपकी अच्‍छी चलती रहेगी। सूर्यदेव को जल देते रहें। हरी वस्‍तु पास रखें।

 

तुला-खर्च की अधिकता को लेकर परेशान रहेंगे। सिर या आंखों की पीड़ा से थोड़ी परेशानी होगी। अज्ञात भय सताएगा। प्रेम और निर्णय लेने की क्षमता सही है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी आप सही चल रही हैं। शनिदेव की अराधना करते रहें।

 

वृश्चिक-आर्थिक पक्ष मजबूत होगा। शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। किसी यात्रा को लेकर ध्‍यान रखिएगा। कहीं निरर्थक यात्रा न हो जाए। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम अच्‍छा है। व्‍यापार भी ठीक-ठाक कहा जाएगा। पीली वस्‍तु पास रखें।

 

धनु-शासन सत्‍ता पक्ष से उलझना ठीक नहीं होगा। कोर्ट-कचहरी में मन के अनुरूप निर्णय नहीं मिलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है। प्रेम की स्थिति मध्‍यम है। व्‍यापार की दृष्टि से उतार-चढ़ाव बना रहेगा। हरी वस्‍तु का दान करें।

 

मकर-भाग्‍यवश कुछ मिल सकता है। अपने मान-सम्‍मान पर ध्‍यान रखें। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है। प्रेम की स्थिति ठीक चल रही है। व्‍यापार भी ठीक है। मां काली की अराधना करें। कुछ भी श्रद्धापूर्वक मंदिर में अर्पित करें।

 

कुंभ-जोखिम भरा समय है। थोड़ा बचकर पार करने की जरूरत है। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है। प्रेम और व्‍यापारिक स्थिति में थोड़ा नई शुरुआत से बचें। बस एक दो दिन का जोखिम है। फिर आप बिल्‍कुल ठीक हो जाएंगे। गणेश जी की वंदना करें। हरी वस्‍तु पास रखें।

 

मीन-रोजी-रोजगार के क्षेत्र में जो चल रहा है उसे चलाएं। कोई नई शुरुआत न करें। जीवनसाथी का ध्‍यान दें। प्रेमी-प्रेमिका तू-तू,मैं-मैं न करें। अन्‍यथा कोई नकारात्‍मक काम कर बैठेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप सही चल रहे हैं। सूर्यदेव को जल देते रहें।

Share This Article
More from ReligionMore posts in Religion »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *