बिहार की राजधानी पटना स्थित एम्स अस्पताल में ड्रोन स्वास्थ्य सेवा, किडनी प्रत्यारोपण इकाई (ट्रांसप्लांट यूनिट), कैंसर मरीजों के लिए अबतक की सबसे अत्याधुनिक हेला मशीन और नवजात बच्चों के लिए अलग नीकू वार्ड की शुरुआत मंगलवार से होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई दिल्ली से वर्चुअल मोड यानी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इन सुविधाओं का लोकार्पण करेंगे।
पटना एम्स के कार्यकारी निदेशक सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी डॉ. गोपाल कृष्ण पाल ने बताया कि मंगलवार को लगभग 40 करोड़ की लागत वाली चार नई स्वास्थ्य सेवाएं राज्य के मरीजों के लिए शुरू होगी। इनमें बहुप्रतीक्षित ड्रोन से स्वास्थ्य सेवाओं की शुरुआत होगी। इसके माध्यम से दवाओं की पहुंच आसपास के स्वास्थ्य केंद्रों तक होगी। इस सेवा को शुरू करने में लगभग तीन करोड़ की राशि खर्च होगी।
Be First to Comment