MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : चुनाव में प्रत्याशियों के ख’र्च पर नज’र रखने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा कुढ़नी, सकरा और मुजफ्फरपुर विधान सभा क्षेत्र के लिये नियुक्त व्यय प्रेक्षक कुंदन यादव द्वारा समाहरणालय सभा कक्ष में एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई। बैठक में कुढ़नी, सकरा और मुजफ्फरपुर निर्वाचन क्षेत्र से सम्बंधित प्रतिनियुक्त फ्लाइंग स्क्वा’यड वीडियो viewing टीम, वीडियो सर्वि’लांस टीम और अकाउंटिंग टीम के पदाधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में उन्होंने सभी अधिकारियों को दिए गए कार्यों को समय पर पूर्ण करने का निर्दे’श दिया। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के दिए गए निर्दे’शों का समय पालन करना सुनिश्चित करें. निर्दे’श दिया कि अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्य’य, लेखा जां’च करना एवं लेखा पं’जी की जां’च का कार्यक्रम तैयार करें. सभी अभ्य’र्थियों की इसकी सूचना देना, चुनाव ल’ड़ने वाले अभ्यर्थियों को प्रतिदिन का व्य’य लेखा संधा’रित /जां’च करने के लिए कहा गया। प्रचलित बाजार दर के अनुसार निर्वाचन प्रचार अभि’यान में इस्तेमाल होने वाली सामग्रियों जैसे टेबल, कुर्सी, लाउ’डस्पीकर, पोस्टर, बैनर, वाहन आदि के विवरण तैयार करने के सम्बंध में आवश्यक जानकारी से भी उन्होंने उपस्थित पदाधिकारियों को अ’वगत कराया।
बैठक में उन्होंने फ्लाइंग स्क्वायड टीम, वीडियो सर्विलेंस टीम, वीडियो Viewing टीम, एमसीएमसी सेल के नोडल से अभी तक किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी ली एवं निर्दे’श दिया कि मुस्तै’दी के साथ अपने दा’यित्वों का नि’र्वहन करना सुनिश्चित करें। व्यय एवं अनुश्र’वण कोषांग के नोडल पदाधिकारी गोपाल अग्रवाल ने बताया कि एफएसटी की 36 वीएसटी की 14 टीम, स्टैटिकल सर्विलांस की 36 टीम द्वारा लगातार क्षेत्रों में कार्य किया जा रहा है। बैठक में व्य्य अनुश्र’वण कोषांग के नोडल पदाधिकारी गोपाल अग्रवाल एवं एमसीएमसी कोषांग के नोडल अधिकारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कमल सिंह के साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
Be First to Comment