मुख्यमंत्री आवास में सोमवार को नीतीश कुमार की अध्यक्षता में एनडीए की बड़ी बैठक हुई। उस बैठक में पशुपति पारस और उनकी पार्टी के किसी दूसरे नेता को कोई न्योता नहीं मिला था। इसलिए वो इस अहम बैठक में शामिल नहीं हुए। इसे लेकर पाटलिपुत्र की सांसद मीसा भारती ने कहा कि जब सीनियर नेता ही नहीं आए तो यह किस तरह की बैठक थी। इसका मतलब यह हुआ कि अंदरखाने में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है।
मीसा भारती ने आगे कहा कि गिरिराज सिंह आजकल बड़े नेता थोड़े ना है। गिरिराज सिंह तो सीनियर लीडर है और सम्राट चौधरी को तो पार्टी ने खुद साइड लाइन करके रखा है। उनके बारे में क्या बात की जाए। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एनडीए की बैठक बुलाई थी। जिसमें जिन नेताओं को उपस्थित होना चाहिए था वो तो मौजूद ही नहीं थे। नीतीश कुमार ने चुनाव को लेकर यह बैठक बुलायी थी लेकिन वो अधूरी रह गयी।
Be First to Comment