पटना : बिहार की डबल इंजन सरकार राज्य से बाहर दूसरे प्रदेशों में रहने वाले बिहारियों को बड़ी सौगात देने जा रही है। त्योहारों के मौके पर अपने गांव आने वाले प्रवासी बिहारियों का छठ घाटों पर आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। इसके लिए छठ घाटों पर विशेष कैंप लगाए जाएंगे। इन कैंपों में उन लोगों के भी आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे, जिन लोगों ने अभी तक नहीं बनवाया है।
इसको लेकर नीतीश सरकार ने बीते 26 अक्टूबर से ही पटना जंक्शन, राजेन्द्रनगर टर्मिनल, पाटलिपुत्र और दानापुर रेलवे स्टेशन समेत बस स्टैंड पर आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए कैंप चालू कर दिया है, जो आगामी 8 नवंबर तक चलेंगे। इसके साथ ही सरकार ने 4 से 8 नवंबर तक राज्यभर के प्रमुख छठ घाटों पर कैंप लगाने का फैसला लिया है। इस बीच हर दिन एक कैंप में पांच सौ आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है।
Be First to Comment