Press "Enter" to skip to content

चिराग ने की सीएम नीतीश की तारीफ, कहा- ‘डबल इंजन सरकार में पुनौरा धाम सजेगा-संवरेगा’

पटना : बिहार में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले लोजपा (आर) प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच सबकुछ ठीक नजर आ रहा है। दरअसल पीएम मोदी के हनुमान चिराग पासवान ने आज सीएम नीतीश की प्रशंसा करते हुए उनका आभार जताया है. चिराग पासवान ने एनडीए की डबल इंजन सरकार में पुनौरा धाम सजेगा-संवरेगा।

चिराग पासवान ने नीतीश कुमार से सीएम आवास में की मुलाकात, नीतीश ने गले  लगाया, कंधे पर रखा हाथ - Lok Sabha Election 2024

लोजपा (आर) चीफ चिराग पासवान ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीतामढ़ी स्थित माता सीता की जन्मस्थली पुनौरा धाम को प्रभु श्री राम की जन्मस्थली अयोध्या धाम से सीधे सड़क एवं रेल मार्ग से जोड़ने के लिए पत्र के माध्यम से आग्रह किया है, जो स्वागत योग्य पहल है. इससे माता सीता के करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था को सम्मान मिलेगा. बिहार में इससे ना सिर्फ पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि राजस्व में भी वृद्धि होगी और अपना प्रदेश विश्व पटल पर स्थापित होगा’.

चिराग पासवान ने आगे लिखा कि ‘पुनौरा धाम का विकास और अयोध्या से लेकर सीतामढ़ी तक कॉरिडोर का निर्माण मेरी लोक जनसकती पार्ची (रामविलास) के संकल्प पत्र “बिहार फर्स्ट-बिहारी फर्स्ट” का अहम हिस्सा रहा है. ऐसे में इस दूरदर्शी सोच के लिए मैं समस्त बिहारियों की ओर से माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार प्रकट करता हूं. बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को पीएम मोदी को पत्र लिखकर पुनौरा धाम को सड़क और रेल मार्ग से जोड़ने का आग्रह किया था. इस तीर्थ स्थल के सौंदर्यीकरण का काम भी अगले कुछ दिनों में शुरू होने वाला है. इसके साथ ही सीएम नीतीश कुमार ने अयोध्या से सीतामढ़ी तक वंदे ट्रेन चलाने की भी मांग की है.

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *