Press "Enter" to skip to content

“मेरे घर कन्हैया आ गए” जनमाष्टमी पर वैशाली एक्सप्रेस में मुन्नी खातून ने बच्चे को दिया जन्म

पटना : जन्माष्टमी के मौके पर यानी सोमवार को एक महिला ने वैशाली एक्सप्रेस में अपने बच्चे को जन्म दिया। दरअसल, नई दिल्ली से सहरसा जा रही डाउन 12554 वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस में मुन्नी खातून नाम की एक गर्भवती महिला को अचानक प्रसव पीड़ा होने लगी। बताया जा रहा है कि यह महिला ट्रेन के जनरल बोगी में सवार थीं। लेकिन ट्रेन के चलने के कुछ ही देर बाद उन्हें प्रसव पीड़ा हुई और उन्होंने एक बच्चे को जन्म दिया।

Samastipur Baby Boy Born on Janmashtami in Vaishali Express Train Family  Said Kanhaiya Has Come ANN | Samastipur News: वैशाली एक्सप्रेस में  जन्माष्टमी पर बच्चे ने लिया जन्म, परिजनों ने कहा- आ

प्रसव के बाद जच्चा और बच्चा दोनों ही स्वस्थ हैं। बच्चे के जन्म से पूरा परिवार खुश है। जानकारी के मुताबिक बच्चे के जन्म के बाद मुन्नी खातून के साथ सफर कर रहे उनके परिजनों ने कहा, ‘मेरे घर कन्हैया आ गए।’ महिला को ट्रेन में प्रसव पीड़ा होने के बाद समस्तीपुर रेल डिवीजन की मेडिकल टीम ने वैशाली एक्सप्रेस में महिला के सुरक्षित प्रसव का इंतजाम किया। इमरजेंसी अलर्ट पर ऐक्शन लेते हुए मेडिकल टीम ने तुरंत महिला को मदद पहुंचाई।

मिली जानकारी के मुताबिक, मुन्नी खातून के पति का नाम मोहम्मद मेराज है। मोहम्मद मेराज दिल्ली में रहकर मजदूरी करते हैं। इस कपल को पहले से भी एक बेटा है। दिल्ली में चिकित्सकों ने मेराज से कहा था कि उनकी पत्नी को अभी बच्चा होने में चार-पांच दिनों का समय है। जिसके बाद यह परिवार सहरसा लौट रहा था। डाउन 12554 वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस में अपने परिजनों संग सवार मुन्नी खातून को प्रसव पीड़ा मुजफ्फरपुर से ट्रेन के खुलने के बाद शुरू हुई। इसके बाद समस्तीपुर स्टेशन पर ट्रेन के रुकते ही मेडिकल टीम ने मोर्चा संभाला।

पीड़ा से कराह रही मुन्नी खातून ने जब ट्रेन से उतरने से मना कर दिया तब चिकित्सकों ने ट्रेन की बोगी में ही महिला का सुरक्षित प्रसव करा दिया। ट्रेन में बच्चे की किलकारी गूंजते ही सभी के चेहरे पर मुस्कान छा गई। चिकित्सकों ने जांच के बाद महिला को कुछ दवाइयां दीं। इस दौरान करीब 40 मिनट तक समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर भी ट्रेन खड़ी रही। दवा देने के बाद ट्रेन को सहरसा के लिए रवाना किया गया।

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from MUZAFFARPURMore posts in MUZAFFARPUR »
More from NewsMore posts in News »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *