Press "Enter" to skip to content

बिहार विधानसभा और विधानमंडल में बीजेपी का कद बढ़ने के बाद एनडीए की बढ़ी मजबूती

पटना: बिहार विधानसभा और विधानमंडल में फिलहाल बीजेपी के सदस्यों की संख्या सबसे ज्यादा है. विधानसभा में बीजेपी के अब 78 विधायक हैं, जबकि विधान परिषद में उनकी सदस्यों की संख्या 24 है. विधानसभा अध्यक्ष पद हो या विधान परिषद सभापति, दोनों पर बीजेपी काबिज है. कहा जा रहा है कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी अभी से ही रणनीति बनाने में जुट गई है. विधानसभा में नंदकिशोर यादव अध्यक्ष हैं तो विधान परिषद में अवधेश नारायण सिंह कार्यकारी सभापति हैं।

Bihar MLC Election BJP wins graduate and teacher seats in Gaya Awadhesh  Narayan Singh victorious ann | Bihar MLC Election: गया के स्नातक और शिक्षक  दोनों सीटों पर हुई BJP की जीत,

 

विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर के लोकसभा जाने के बाद बीजेपी के अवधेश नारायण सिंह कार्यकारी सभापति चुने गए. माना जा रहा है कि पिछले विधानसभा चुनाव और हाल में ही हुए लोकसभा चुनाव में शाहाबाद और मगध की हार के बाद विधान परिषद में राजपूत समुदाय के अवधेश नारायण सिंह को सभापति बनाकर पार्टी के रणनीतिकारों ने सवर्णों को एक संदेश देने की कोशिश की है. हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में विधानसभा के चार और विधान परिषद के एक सदस्य के विजयी होने के बाद दोनों सदनों का आंकड़ा बदल गया है।

राजद के विधायक सुरेंद्र प्रसाद यादव, सुधाकर सिंह, सुदामा प्रसाद हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा के जीतन राम मांझी और जदयू के देवेश चंद्र ठाकुर लोकसभा के लिए चुने गए हैं. वैसे, यह भी गौर करने वाली बात है कि इसी साल एनडीए की सरकार बनने के बाद विश्वास मत के दौरान राजद और कांग्रेस के सदस्यों ने पाला बदल लिया था. हालांकि उन पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है, इस कारण उनकी गणना उनके मूल पार्टी में ही की जा रही है.

 

 

इधर, बीजेपी के दोनों सदनों में बढ़त होने के बाद यह माना जा रहा है कि एनडीए और मजबूत होगा. उपचुनाव में अगर एनडीए ने सीटों में इजाफा कर लिया तो अगले साल होने वाले चुनाव से पहले एनडीए मनोवैज्ञानिक तौर पर महागठबंधन पर बढ़त बना सकती है।

 

 

 

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from NewsMore posts in News »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from PoliticsMore posts in Politics »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *