मासिक दुर्गाष्टमी 2024: हर महीने में 1 बार दुर्गाष्टमी आती है। शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को मासिक दुर्गाष्टमी का व्रत रखा जाता है। मान्यता है इस दिन विधिवत मां दुर्गा की उपासना करने से माता की असीम कृपा प्राप्त होती है। जून के महीने में दुर्गाष्टमी की तिथि 13 जून से शुरू हो रही है।
कब है दुर्गाष्टमी?
ज्येष्ठ, शुक्ल अष्टमी प्रारम्भ – 09:33 पी एम, जून 13
ज्येष्ठ, शुक्ल अष्टमी प्रारम्भ समाप्त- 12:03 ए एम, जून 15
उदया तिथि के अनुसार, 14 जून को मासिक दुर्गाष्टमी व्रत रखा जाएगा।
माँ दुर्गा पूजा-विधि
1- स्नान आदि कर मंदिर की साफ सफाई करें
2- माता दुर्गा का जलाभिषेक करें
3- माँ दुर्गा का पंचामृत सहित गंगाजल से अभिषेक करें
4- अब माता को लाल चंदन, सिंदूर, शृंगार का समान और लाल पुष्प अर्पित करें
5- मंदिर में घी का दीपक प्रज्वलित करें
6- पूरी श्रद्धा के साथ माता दुर्गा की आरती करें
7- माता को भोग लगाएं
8- अंत में क्षमा प्रार्थना करें
Be First to Comment