Press "Enter" to skip to content

‘आईल काराकाट तोहर पवनवा, मांगेला आशीर्वाद’ पवन सिंह ने चुनाव प्रचार के लिए गाया गाना

लोकसभा चुनाव 2024: भोजपुरी सिनेमा के पावरस्टार पवन सिंह काराकाट से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. वह लागातार जनता से जुड़ने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। अब भोजपुरी सिंगर पवन सिंह ने खुद अपना चुनावी गाना जारी किया है।  इस गाने के जरिए पवन सिंह अपने चुमाव प्रचार अभियान को और तेज करना चाह रहे हैं. वैसे भी पवन सिंह को कौन नहीं जानता है, लेकिन जानने और वोट पाने में जमीन आसमान का फर्क होता है. इसलिए प्रत्याशी क्षेत्र के लिए क्या करेंगे इसको जनता को बताते हैं. साथ ही जनता से जुड़ने के लिए चुनाव प्रचार करते हैं।

Pawan Singh New Song Aashirwad Mange Pawanva Karakat Loksabha Seat |  Karakat Loksabha Seat:'आशीर्वाद मांगे पवनवां', पवन सिंह ने खुद के चुनाव  प्रचार के लिए गाया गाना | Hindi News, Bihar loksabha

पवन सिंह ने अपने खुद के चुनावी प्रचार के लिए जो गाना रिलीज किया है. उस गाने के लिरिक्स आईल काराकाट तोहर पवनवा, मांगेला घूमी घूमी आशीर्वाद है. पवन सिंह और शिवानी सिंह ने इस चुनावी गाने को मिलकर गाया है. ‘आशीर्वाद मांगे पवनवां’ गाना पवन सिंह के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।

‘आशीर्वाद मांगे पवनवां’ गाने के लिरिक्स दीपक सिंह ने लिखे हैं. जबाकि, म्यूजिक प्रियांशु सिंह ने दिया है. यह गाना पवन सिंह ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर 17 अप्रैल, 2024 दिन बुधवार को अपलोड किया गया है।

 

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *