पटना: सीएम नीतीश कुमार शुक्रवार को नवादा में रोड शो कर रहे हैं। भाजपा प्रत्याशी विवेक ठाकुर को जीत दिलाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहली बार बस से रोड शो में शामिल हो रहे हैं। इसके लिए खास प्रकार से बस पर रथ डिजाइन किया गया है जिससे नीतीश कुमार नवादा समेत अन्य लोकसभा क्षेत्रों में रोड शो करेंगे। सीएम इसी बस पर सवार होकर पटना से निकल चुके हैं। इस रथ पर बिहार सरकार की उपलब्धियां की चर्चा की गई है। बस पर एक ओर लिखा है- ‘रोजगार मतलब नीतीश कुमार’ तो दूसरी ओर लिखा है ‘पूरा बिहार हमारा परिवार’। रथ का नाम ‘निश्चय रथ’ रखा गया है। लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में 19 अप्रैल को नवादा में चुनाव होने वाले हैं।
दरअसल लोकसभा चुनाव 2024 में परिवारवाद का मुद्दा गर्म है। महागठबंधन के दलों में परिवारवाद पर हमला करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने देश की 140 करोड़ जनता को अपना परिवार बता दिया। उसके बाद बिहार सीएम नीतीश कुमार पूरा बिहार मेरा परिवार का स्लोगन लेकर प्रचार अभियान में उतर गए हैं। हालांकि नीतीश कुमार पूर्व में लालू यादव पर हमला करते हुए पूरे बिहार को अपना परिवार बताने की बात कह चुके हैं। नीतीश कुमार कहते थे कि कुछ लोग बेटा बेटी और पत्नी को अपना परिवार मानते हैं जबकि हम लोगों के लिए पूरा बिहार एक परिवार है।
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवादा में जनसभा कर चुके हैं। पीएम के मंच पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद थे। यह सीट पहले रामविलास पासवान की एलजेपी के खाते में थी। 2019 में यहां से सूरजभान के छोटे भाई चंदन कुमार ने जीत दर्ज की थी। इस बार लोजपा रामविलास से यह सीट वापस लेकर भाजपा को दे दी गई।
Be First to Comment