Press "Enter" to skip to content

‘निश्चय रथ’ में सवार होकर रोड शो पर निकले सीएम नीतीश, नवादा में करेंगे चुनावी सभा

पटना: सीएम नीतीश कुमार  शुक्रवार को नवादा में रोड शो कर रहे हैं। भाजपा प्रत्याशी विवेक ठाकुर को जीत दिलाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहली बार बस से रोड शो में शामिल हो रहे हैं। इसके लिए खास प्रकार से बस पर रथ डिजाइन किया गया है जिससे नीतीश कुमार नवादा समेत अन्य लोकसभा क्षेत्रों  में रोड शो करेंगे।  सीएम इसी बस पर सवार होकर पटना से निकल चुके हैं। इस रथ पर बिहार सरकार की उपलब्धियां की चर्चा की गई है।  बस पर  एक ओर लिखा है- ‘रोजगार मतलब नीतीश कुमार’ तो दूसरी ओर लिखा है ‘पूरा बिहार हमारा परिवार’। रथ का नाम ‘निश्चय रथ’ रखा गया है। लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में 19 अप्रैल को नवादा में चुनाव होने वाले हैं।

Lok Sabha Chunav 2024 CM Nitish Kumar will campaign by bus | Lok Sabha  Chunav 2024: सीएम का निश्चय रथ तैयार, हेलीकॉप्टर की जगह बस से बिहार के दौरे  पर नीतीश कुमार | Hindi News,

शुक्रवार से नीतीश कुमार पूरी तरह चुनावी मोड में आ गए हैं। एनडीए को बिहार की सभी 40 सीटों पर जीत दिलाने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 400 पर के नारे को साकार करने के लिए मुख्यमंत्री ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इसके तहत विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों में नीतीश कुमार रोड शो कर लोगों से एनडीए के पक्ष में मतदान करने की अपील करेंगे। इसकी शुरुआत नवादा से की गयी है। एक खास तरीके से तैयार निश्चय रथ पर सवार होकर नीतीश कुमार नवादा में लोगों के बीच रोड शो के माध्यम से पहुंच रहे हैं। बस के पीछे लिखा स्लोगन है-  ‘सेवा हमारा धर्म’।  इस बस का नाम दिया गया है ‘निश्चय रथ’। इस रथ के माध्यम से जेडीयू ने तेजस्वी यादव के उस दावे का जवाब दिया है जिसमें राजद नेता कहते हैं कि 17 महीने की सरकार में लाखों लोगों को हमने नौकरी दी।

दरअसल लोकसभा चुनाव 2024 में परिवारवाद का मुद्दा गर्म है। महागठबंधन के दलों में परिवारवाद पर हमला करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने देश की 140 करोड़ जनता को अपना परिवार बता दिया। उसके बाद बिहार सीएम नीतीश कुमार पूरा बिहार मेरा परिवार का स्लोगन लेकर प्रचार अभियान में उतर गए हैं। हालांकि नीतीश कुमार पूर्व में लालू यादव पर हमला करते हुए पूरे बिहार को अपना परिवार बताने की बात कह चुके हैं। नीतीश कुमार कहते थे कि कुछ लोग बेटा बेटी और पत्नी को अपना परिवार मानते हैं जबकि हम लोगों के लिए पूरा बिहार एक परिवार है।

निश्चय रथ' में सवार होकर निकले CM नीतीश कुमार, नवादा में करेंगे चुनावी सभा

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवादा में जनसभा कर चुके हैं। पीएम के मंच पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद थे। यह सीट पहले रामविलास पासवान की एलजेपी के खाते में थी। 2019 में यहां से सूरजभान के छोटे भाई चंदन कुमार ने जीत दर्ज की थी। इस बार लोजपा रामविलास से यह सीट वापस लेकर भाजपा को दे दी गई।

 

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *