Press "Enter" to skip to content

बिहार: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदलने या छुट्टी की घोषणा करने का निर्देश

पटना: राज्य में भीषण गर्मी और लू की स्थिति को देखते हुए स्कूलों के संचालन के संबंध में आपदा प्रबंधन विभाग ने निर्देश जारी किया है। भीषण गर्मी और लू से बच्चों को बचाने के लिए स्कूल सुबह की पाली में संचालित करने या फिर गर्मी की छुट्टी निर्धारित समय से पूर्व घोषित करने के लिए कहा गया है। गर्मी की स्थिति को देखते हुए स्कूलों को अल्प अवधि के लिए बंद किया जा सकता है। इसके लिए जिलाधिकारियों को समीक्षा कर निर्णय लेना चाहिए। भीषण गर्मी और लू से बचने के उपाय से संबंधित कार्रवाई के लिए आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने शिक्षा, स्वास्थ्य सहित सभी संबंधित विभागों के प्रमुखों और जिलाधिकारियों को पत्र भेजा है।

Holidays: स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियों का ऐलान, जानें कब से कब तक -  summer holidays announced in schools know from when till when-mobile

बच्चों को लू तथा गर्मी के प्रकोप से बचाने के लिए सभी स्कूलों और परीक्षा केंद्रों पर पेयजल का इंतजाम सुनिश्चित करना होगा। साथ ही ओआरएस की व्यवस्था भी करने को कहा गया है। गर्म हवाओं और लू से बचाने के उपाय से संबंधित आईईसी सामग्री, स्थानीय स्तर पर मुद्रित पंपलेट या पोस्टर के माध्यम से प्रचार-प्रसार कराने के लिए कहा है। विद्यार्थियों तथा अभिभावकों की जागरूकता के लिए स्थानीय प्रचार माध्यमों का भी उपाय करने के लिए कहा गया है।

24 जिलों में हीट-वेव का येलो अलर्ट जारी:
राज्य में मौसम के तेवर तल्ख होने लगे हैं। लू का प्रकोप शुरू होने वाला है। खासकर उत्तर-पश्चिम और दक्षिण बिहार के कई जिलों में उष्ण लहर के साथ लू की स्थिति बनेगी। मौसम विभाग ने शनिवार को 24 जिलों में हीट-वेव (लू) चलने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में उत्तर-पश्चिमी और पश्चिमी हवा का प्रवाह जारी है। जिस कारण तापमान में लगातार वृद्धि हो रही है। मौसम फिलहाल शुष्क बना हुआ है। हालांकि दक्षिण बिहार के कुछ शहरों के लिए राहत भरी खबर है। रविवार और सोमवार को बूंदाबांदी होगी। बादल छाए रहने के आसार हैं। इससे तापमान में मामूली गिरावट आ सकती है।

आज प्रदेश के अधिकतर शहरों का पारा रहेगा 40 के ऊपर शनिवार को राज्य के कुछ शहरों को छोड़कर ज्यादातर का अधिकतम तापमान 40 डिग्री से ऊपर रहने का अनुमान है। वहीं, शुक्रवार को प्रदेश के कुछ जिलों में अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी और ज्यादातर जिलों के तापमान में गिरावट आई। हालांकि एक भी जिले का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार नहीं गया। प्रदेश का सबसे गर्म जिला 39.4 डिग्री के साथ पूर्वी चंपारण रहा।

 

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from MUZAFFARPURMore posts in MUZAFFARPUR »
More from NewsMore posts in News »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *