मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर में हरी सब्जियों की कीमत में एक बार फिर उछाल आ गया है। बाजार में 40 रुपए किलो से कम की कोई हरी सब्जियां नहीं मिल रही है, जिसके कारण आमलोगों की थालियों से सब्जियां गायब हो रही हैं। फूलगोभी की कीमत दोगुना बढ़ गई है। 40 रुपए बैगन तो 50 रुपए किलो करेला बिक रहा है। टमाटर व मटर के दाम में भी 10 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। कद्दू और नेनुआ 40 रुपए किलो बिक रहा है। रमजान शुरू होते ही हरी सब्जियों की महंगाई बढ़ने से रोजेदारों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
शहर के सब्जी विक्रेताओं ने बताया कि एक सप्ताह पहले तक हरी सब्जियों की कीमत कम थी। मगर एक सप्ताह से धीरे-धीरे बढ़ोतरी जारी है। गोभी की कटाई होने से आवक में कमी आई है, जबकि लग्न के कारण फूलगोभी की मांग बढ़ी है। किसानों के खेतों में पर्याप्त फूलगोभी नहीं रहने से आवक पर असर पड़ा है।
हरी सब्जी कीमत (प्रति किलो) एक सप्ताह पहले अभी
- फूलगोभी 20 40
- बैगन 20 40
- नेनुआ 30 40
- कद्दू 30 40
- टमाटर 30 40
- मटर 40 50
- भिंडी 60 80
- परवल 80 100
- कटहल 50 60
Be First to Comment