पटना: बिहार में 12 फरवरी को नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार सदन में विश्वास मत हासिल करेगी। इस बीच ग्रामीण विकास मंत्री और जदयू के वरिष्ठ नेता श्रवण कुमार ने आरोप लगाया है कि विपक्ष के द्वारा उनके विधायकों को प्रलोभन दिया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी तरह के प्रलोभन का कोई फायदा उन्हें नहीं होगा, इससे विपक्षी पार्टियों की स्थिति और ही खराब होगी। हमारे सभी विधायक की एकजुट है और किसी के प्रलोभन में आने वाले नहीं हैं।
श्रवण कुमार ने कहा कि जदयू का विधायक हमेशा ही नीतीश कुमार के साथ खड़ा है। जदयू का कोई भी एमएलए दाहिने-बाएं नहीं देखता। जदयू के सभी विधायक चट्टानी एकता के साथ नीतीश कुमार के साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा कि हमारे विधायक न टूटते हैं और ना ही झुकते है।
वहीं जदयू विधायकों की 11 फरवरी को होने वाली बैठक को लेकर उन्होंने कहा कि सभी विधायक उस दिन मौजूद रहेंगे। मंत्री विजय चौधरी के आवास पर 11 फरवरी को बैठक होगी। श्रवण कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार के हर निर्णय के साथ पार्टी के नेता खड़े हैं। विधायकों को प्रलोभन देने वालों की पहचान भी की गई है और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Be First to Comment