मुजफ्फरपुर में तापमान में गिरावट के साथ सिहरन और कनकनी से लोग बेहाल है। ठंडी के सीजन में पहली बार न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया।
मौसम विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार बीते 24 घंटे में न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री नीचे गया है। जिस वजह से रात में कपकपी वाली स्थिति बन गयी, वहीं दूसरी ओर चार दिनों बाद मंगलवार को दिन में मौसम के साफ होने और धूप निकलने से राहत मिली।
वहीं मौसम विभाग की ओर से अगले चार दिनों तक का पूर्वानुमान जारी किया गया है। जिसके मुताबिक दिन में ठंड से थोड़ी राहत रहेगी, वहीं रात में लोगों को अधिक ठंड का सामना करना पड़ेगा, हल्के बादल के साथ मौसम सूखा रहने वाला है।
Be First to Comment