Press "Enter" to skip to content

जीतनराम मांझी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ आंदोलन तेज करने का किया ऐलान

पटना: बिहार के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ अपना आंदोलन तेज करने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि छठ पूजा के बाद वे देश की राजधानी दिल्ली जाएंगे और महात्मा गांधी के समाधि स्थल राजघाट पर प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो वे नीतीश के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी करेंगे। बता दें कि जीतनराम मांझी मंगलवार को पटना हाईकोर्ट स्थित अंबेडकर स्मारक पर मौन धरना देने पहुंचे थे। मगर प्रशासन ने उन्हें अंदर जाने की अनुमति नहीं दी। इसके बाद उनका धरना स्थगित हो गया।

Nitish Kumar Statement: उत्तराखंड में भी सीएम नीतीश के खिलाफ प्रदर्शन,  फूंका पुतला; महिलाओं ने कही ये बात - Protest against CM Nitish kumar in  Uttarakhand too effigy burnt

HAM सुप्रीमो जीतनराम मांझी ने नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साथा। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर हमारे भगवान हैं। हम उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण करके मौन धारण करना चाहते थे। मगर इसकी इजाजत नहीं दी गई। विधानसभा में बोलने नहीं दिया जाता, लेकिन यहां पर भी उन्हें माल्यार्पण से रोका जा रहा है।

मांझी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा में महिलाओं के बारे में अपशब्द और शर्मनाक बातें कहीं। मुझ जैसे दलित नेता, जो नीतीश से उम्र में बड़ा है, राजनीतिक जीवन भी लंबा है, उसका अपमान किया। विधानसभा में चुने हुए सभी छोटे-बड़े सदस्य माननीय होते हैं, उनका आदर करना चाहिए। मगर नीतीश कुमार ने उनसे तू-तड़ाक और कहा कि कोई अक्ल नहीं है। HAM सुप्रीमो ने कहा कि नीतीस ने सिर्फ जीतनराम मांझी का नहीं, बल्कि बिहार और देश के सभी दलितों का अपमान किया। एक राज्य का सीएम जो 13 करोड़ जनता का प्रतिनिधित्व करते हैं, उनके मुंह से जो बातें आईं, वह विचारणीय है। आरक्षण बिल पर हमने समर्थन दिया। फिर उसमें विरोध की कौनसी बात है। उन्होंने प्रमोशन में दलितों के लिए 16 फीसदी आरक्षण की मांग की थी। इसकी समीक्षा का मुद्दा उठाया था। इस पर नीतीश भड़क गए थे।

नीतीश पर हमला बोलते हुए मांझी ने कहा कि वे खुद से कहां सीएम बने हुए हैं। उन्हें पहले बीजेपी ने मुख्यमंत्री बनाया था। पाला बदलकर महागठबंधन में गए तो अभी आरजेडी की मेहरबानी से सीएम बने हुए हैं। भगवान उनको सद्बुद्धि दे।

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from DELHIMore posts in DELHI »
More from DelhiMore posts in Delhi »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from PoliticsMore posts in Politics »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *