मुजफ्फरपुर: संसद के दोनों सदनों से नारी शक्ति वंदन अधिनियम यानी वूमेन रिजर्वेशन बिल पास हो जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का क्रेज महिलाओं के बीच बढ़ गया है। देशभर से महिलाओं महिलाओं द्वारा उनका अभिनंदन और धन्यवाद करने की खबरें आ रही हैं। इस बीच बिहार के मुजफ्फरपुर की तीन महिलाओं ने प्रधानमंत्री को स्पेशल गिफ्ट देने की योजना बनाई है।
ये महिलाएं प्रधानमंत्री मोदी के कार्यों से बहुत इंप्रेस है इसलिए अपने जेब खर्च से रुपए बचाकर मोदी के लिए होंडा शाइन बाइक खरीदी है। हालांकि यह उपहार प्रधानमंत्री तक भेजना कठिन हो रहा है क्योंकि इसके लिए ट्रांसपोर्टेशन की व्यवस्था अभी तक नहीं हुई है। महिलाएं चाहती है कि मोदी इस बाइक की सवारी करें। वे जानती हैं कि मोदी महंगे और सुरक्षित कार की सवारी करते हैं। लेकिन उनका कहना है कि पीएम इसे स्वीकार करलें तो बहुत खुशी होगी।
जानकारी के मुताबिक तीनों महिलाएं अपने परिवार का भरण पोषण करने के लिए मुजफ्फरपुर में अपना कारोबार चलाती हैं। लेकिन, मोदी के कार्यों से उन पर मोहित हैं। खासकर हाल ही में महिला आरक्षण विधेयक पास हो जाने के बाद उनकी नजर में मोदी का क्रेज और बढ़ गया है। दरअसल पीएम मोदी उनके लिए हीरो बन गए हैं।
ग्रुप में शामिल निभा पाठक प्रधानमंत्री मोदी जी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहती हैं कि महिलाओं को सुरक्षा देने, कॉविड-19 महामारी के समय हालात को को ठीक तरीके से मैनेज करने और महिलाओं को उनका अधिकार सुरक्षित दिलाने के लिए प्रधानमंत्री धन्यवाद के पात्र हैं। निभा कहती है कि हमारा गिफ्ट भले ही बहुत छोटा है लेकिन इससे हमारी भावनाएं जुड़ी है जिन्हें प्रधानमंत्री को समर्पित करना चाहती हैं।
ग्रुप की दूसरी महिला नीरा झा का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी जी महिलाओं के कल्याण के लिए समर्पित हैं। खासकर कमजोर वर्ग की महिलाओं पर पीएम का विशेष ध्यान रहता है। नीरा झा चंद्रयान 3 मिशन की सफलता और वूमेन रिजर्वेशन बिल सफलतापूर्वक पास करने के लिए मोदी जी को विशेष रूप से धन्यवाद करती हैं।
इसी समूह की तीसरी महिला नेहा कुमारी ने कहा कि किसी तरीके से उनका यह उपहार प्रधानमंत्री तक पहुंच जाए तो उन्हें बहुत संतुष्टि होगी। इसके लिए उन लोगों ने प्राइम मिनिस्टर ऑफिस को पत्र भी भेजा है ।नेहा ने बताया कि विरोध के बावजूद प्रधानमंत्री अपना काम करते रहते हैं।
गिफ्ट की बाइक पीएम तक भेजने के लिए महिलाओं ने बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी से और पूर्व मंत्री सुरेश कुमार शर्मा से मुलाकात की। सुरेश शर्मा ने उन्हें मदद का आश्वासन दिया है। पूर्व मंत्री ने कहा कि ट्रेन से इस गाड़ी को प्रधानमंत्री तक भेजने की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने इसके लिए महिलाओं की सराहना की।
Be First to Comment