Press "Enter" to skip to content

#MUZAFFARPUR; क्वारेन्टीन सेंटर में सख्स में दिखे कोरोना के लक्षण, अस्पतालों के चक्कर लगाते-लगते हो गयी मौ’त?

कटरा पीएचसी के क्वारंटाइन सेंटर से रे’फर एक प्रवासी (51 वर्ष) की शुक्रवार की सुबह सदर अ’स्पताल में मौ’त हो गई। उसे गुरुवार देर रात सदर अ’स्पताल में भर्ती कराया गया था। उसकी कोरोना जांच रिपोर्ट अभी नहीं आयी है। मौ’त की सूचना पर नगर थाने की पुलिस ने श’व को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमा’र्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। प्रवासी की पत्नी ने नगर थाने की पुलिस को आ’वेदन दिया है।

प्रवासी की पत्नी ने पुलिस को बताया कि उसके पति दिल्ली में रहकर खिलौना बेचते थे। लॉकडाउन के दौरान 26 मई को दिल्ली से मुजफ्फरपुर ट्रेन से पहुंचे। इसके बाद वह सीधे कटरा पीएचसी गए। वहां चिकित्सकों ने स्क्रीनिंग कर होम क्वारंटा’इन की सलाह दी।इसके बाद वह घर जाकर होम क्वारंटा’इन हो गए।

होम क्वारंटाइन के छठे दिन तबीय’त बिग’ड़ी :

छठे दिन होम क्वारंटाइन के दौरान सुरेश साह की तबीय’त बिग’ड़ गई। खांसी व बु’खार हो गया साथ ही खाने की भी रुचि ख’त्म हो गई। इसपर परिजन सातवें दिन उन्हें कटरा पीएचसी ले गये। वहां से चिकित्सकों ने एसकेएमसीएच रेफ’र कर दिया। एसकेएमसीएच पहुंचने पर डॉक्टर ने कोरो’ना की जांच के लिए सैंपल लिया और पुन: कटरा पीएचसी भेज दिया। जहां कटरा पीएचसी के डॉक्टर ने वहीं एक कमरे में क्वारंटाइन कर दिया।

चार जून को दोबारा बि’गड़ी तबी’यत :

पत्नी ने बताया कि कटरा पीएचसी में सुरेश की सेह’त में कोई सुधार नहीं हुआ। लगातार सेहत गिरते ही गया। बीते चार जून को खां’सी, बु’खार के अलावा सां’स की परेशानी भी होने लगी। इसकी जानकारी पर परिजन चार जून की देर रात 10 बजे कटरा पीएचसी पहुंचे। वहां से डॉक्टर की सलाह पर एसकेएमसी’एच एंबुलेंस से लाए। लेकिन रात में ए’सकेएमसीएच में डॉक्टर ने सुरेश को अटेंड नहीं किया। इसके परिजन उसके सदर अ’स्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सक ने बगैर देखे ही भर्ती कर दिया। सुबह करीब छह बजे सुरेश की मौ’त हो गई।

अबतक नहीं आयी कोरोना जांच की रिपोर्ट :

एक जून को एसके’एमसीएच में सुरेश का सैंपल लिया गया है। लेकिन अबतक इसका रिपोर्ट नहीं आ सकी है। रिपोर्ट में विलंब को लेकर परिजन नाराज हैं। दूसरी ओर, मौ’त के कई घंटे बाद भी पुलिस ने श’व को नहीं हटाया। परिजन को पीपीई किट उपलब्ध कराने के बाद भी वे लोग श’व के समीप नहीं गए। दोपहर करीब दो बजे मेडिकल स्टॉफ ने श’व को एंबुलेंस पर रखा। इसके बाद पो’स्टमार्टम के लिए श’व को एसकेएमसीएच भेजा गया।

जिला प्रशासन को जांच रिपोर्ट का इंतजार :

जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया कि कटरा में क्वारं’टाइन प्रवासी दिल्ली से आया था। गुरुवार की रात तबी’यत बि’गड़ने पर सदर अस्’पताल में भर्ती कराया गया था। सुबह में उसकी मृ’त्यु हो गई। मृ’तक और उसकी पत्नी का सैंपल लिया गया है। रि’पोर्ट की प्रतीक्षा है। यदि रिपोर्ट कोरोना नि’गेटिव आती है तो श’व परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पॉजिटि’व होने पर तय प्रो’टोकॉल से आगे की का’र्रवाई होगी।

Input: TheBiharNews

Share This Article
More from BREAKING NEWSMore posts in BREAKING NEWS »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *