थाना क्षेत्र के सकरवाड़ा गांव में एक नवविवाहिता का शव उसके घर में फांसी के फंदे से लटकता मिला। मामले में विवाहिता की मां ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए पति, सास व ससुर के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज करायी है।
सकरा थाना क्षेत्र के नारायणपुर सपाही गांव निवासी अशोक सिंह की पुत्री कंचन कुमारी की शादी चार माह पहले सकरवाड़ा गांव निवासी देवेन्द्र सिंह के पुत्र गौतम कुमार सिंह से हुई थी। मृतका कंचन कुमारी की मां सुनैना देवी का आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग दहेज में सोने की चेन अंगूठी व बिजनेस करने के लिए रुपये की मांग कर रहे थे। विरोध करने पर कंचन को प्रताड़ित करते थे। प्रताड़ना से तंग आकर कंचन मंगलवार रात 11 बजे में फोन कर मां से बात की और प्रताड़ना की बात कही। बुधवार सुबह सात बजे में मृतका का पति असम से फोन पर बताया कि आपकी बेटी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
आनन-फानन में मायके पक्ष के लोग कंचन के ससुराल पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची गायघाट पुलिस ने शव को फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है । थानाध्यक्ष राजेन्द्र साह ने बताया कि आवेदन के आधार पर मृतका के पति, सास व ससुर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
Input: Hindustan
Be First to Comment