Press "Enter" to skip to content

‘नीतीश कठपुतली हो गये हैं’ बोले सम्राट चौधरी..”अब तो मुख्यमंत्री बनने के लायक भी नहीं हैं”

पटना: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार कठपुतली हो गये हैं। अब तो मुख्यमंत्री बनने के लायक भी नहीं हैं। नीतीश कुमार को अब आराम की जरूरत है। कल्याण बिगहा में एक बेहतर कुटिया बनाने के लिए हमलोग तैयार हैं। यह बात उन्होंने अरेराज में आयोजित नौ साल बेमिसाल कार्यक्रम के दौरान कही।

Bihar Politics Samrat Choudhary Bihar BJP President Target Nitish Kumar  Statement About Election In 2024 And 2025 | Bihar Politics: 'मिट्टी में  मिला देंगे', बिहार बीजेपी अध्यक्ष का नीतीश कुमार पर करारा

 

सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार अब कठपुतली मुख्यमंत्री हो गये हैं। 23 जून के बाद आरजेडी और कांग्रेस के मंत्री बनेंगे यह बयान कांग्रेस की तरफ से आई है। कांग्रेस के इस बयान पर सीएम नीतीश चुप्पी साध रखे हैं। ऐसे में कहा जा सकता है कि वे कठपुतली बन गये हैं। अब तो वो सीएम बनने के लायक भी नहीं रहे। उनकों अब आराम करना चाहिए।

दरअसल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने एक पीसी के दौरान आज कहा है कि कांग्रेस के दो नेता मंत्री बनेंगे। 23 जून को पटना में विपक्षी एकता की बैठक होगी उसके बाद बिहार में मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा। जिसमें आरजेडी और कांग्रेस के नेता मंत्री पद की शपथ लेंगे। अखिलेश सिंह के इसी बयान को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसा हैं।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *