औरंगाबाद: औरंगाबाद जिले के शमशेर नगर में पोखरा को लेकर हुए वि’वाद में पिता -पुत्र को गो’ली मा’र दी गई. पिता गंभीर रूप से ज’ख्मी हैं, जबकि पुत्र की घट’नास्थल पर ही मौ’त हो गई है. गो’ली मार’ने का आ’रोप पूर्व जिला पार्षद नंहकु पांडेय पर लगाया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, गो’ली लगने से शमशेर नगर निवासी 39 वर्षीय मनोरंजन कुमार की मौ’त हो गई है जबकि मृ’तक के पिता 62 वर्षीय उपेंद्र कुमार सिंह ‘गं’भीर रूप से ज’ख्मी हैं. मनोरंजन को दो गो’ली लगने की बात बताई जा रही है. जबकि उपेंद्र कुमार सिंह को एक गो’ली लगने की बात बताई जा रही है।
ज’ख्मी को अनुमंडल अस्पताल दाउदनगर के चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया है.मृ’तक के परिजनों ने गो’ली मा’रने का आ’रोप शमशेर नगर निवासी पूर्व जिला पार्षद नंहकु पांडेय पर लगाया है .पुलिस द्वारा मृ’तक के परिजनों का बयान लिया गया है. गं’भीर रूप से घा’यल उपेंद्र शर्मा का बयान सीओ मनोज कुमार गुप्ता के समक्ष लिया गया है।
ज’ख्मी उपेंद्र कुमार सिंह द्वारा पुलिस को दिए गए बयान में शमशेर नगर निवासी हरे कृष्ण पांडेय, कृष्णा पांडेय,नंहकु पांडेय के अलावे पैक्स अध्यक्ष अजय शर्मा व उनके पुत्र प्रिंस कुमार और शमशेर नगर पंचायत के उप मुखिया रवि रंजन कुमार को नामजद आ’रोपित बनाया गया है. इनका कहना है कि शुक्रवार की सुबह करीब सात बजे खलिहान व पोखरा के समीप पोखरा के विवाद को लेकर आरो’पित पहुंचे और गाली- गलौज करते हुए गोली चलाने लगे. पूर्व जिला पार्षद नंहकू पांडेय पर लाइसेंसी राइ’फल से गो’ली चलाने का आरोप लगाते हुए कहा गया है कि उनके द्वारा चलाई गई दो गो’ली मनोरंजन कुमार को लगी, जबकि हरे कृष्ण पांडेय द्वारा चलाई गई गोली सूचक को लगी।
बताया जाता है कि गो’ली लगने से पिता-पुत्र जमीन पर गिर पड़े. दोनों को उठाकर अनुमंडल अस्पताल दाउदनगर लाया गया, जहां के चिकित्सकों ने मनोरंजन कुमार को मृत घोषित कर दिया जबकि उपेंद्र कुमार सिंह का प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है। पुलिस इंस्पेक्टर पवन कुमार द्वारा सीओ मनोज कुमार गुप्ता की उपस्थिति में जख्मी उपेंद्र कुमार सिंह का बयान लिया गया .वहीं, मृ’तक के श’व को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया है।
Be First to Comment