Press "Enter" to skip to content

अर्जुन बाबू पशु मेला हाट बाजार में लंका दहन के तहत रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद का किया गया पुतला दहन 

बोचहां: अर्जुन बाबू पशु मेला हाट बाजार में लंका दहन के तहत रावण कुंभकर्ण और मेघनाद का पुतला दहन किया गया। इस अवसर पर कलाकारों ने झांकी भी प्रस्तुत की व उद्घाटन भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने किया।

पूर्व मंत्री रामसूरत राय ने बताया कि उनके पिता पूर्व प्रमुख स्व.अर्जुन राय को पशु पक्षी व हाट बाजार से प्रेम था। लेकिन जमीन की कमी के कारण यह बाजार बंद हो गया था। पिता के सपनों को उन्होंने जीवंत रखते हुए इस मेले की परिकल्पना की जिसे बड़ी तादाद में लाखों लोगों का समर्थन मिला है। राज्य भर के सब्जी उत्पादक यहां मंडी बनाकर उसका देश स्तर पर विपणन करना चाहते हैं। 

मेला के बाद इस पर बैठक कर विस्तृत विचार-विमर्श होगा और इस मेले में उमड़ी भारी भीड़ के मद्देनजर लंका दहन के अवसर पर ट्रैफिक संचालन के लिए भी रणनीति बनाई गयी। मेले के संचालन में प्रमुख रूप से पूर्व प्रमुख सुभद्रा देवी, सुभाष यादव, सुब्रा यादव, पूर्व मुखिया भरत राय, हंस लाल राय, रामबाबू राय, एहसान अहमद, राजेन्द्र राय, मिथिलेश कुमार, शिवाजी राय, तारकेश्वर कुमार, राकेश यादव, सकलदीप ठाकुर आदि उपस्थित रहे।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *