मुजफ्फरपुर: शहर के एक प्रतिष्ठित होटल के सभागार में क्रिस्टल विज़न शॉपी की ओर से गोदरेज कंपनी के कई नए मॉडल की लॉन्चिंग की गई। जिसमे कूलर , लिकप्रूफ़ ३ स्टार एसी , मार्वल रेफ्रीजेटेर सीरीज, हीटर सहित वासिंग मशीन , ग्लास डोर डीप फ्रीज़र शामिल है।
इस दौरान नार्थ बिहार के सम्मानित डिस्ट्रीब्यूटर रणधीर कुमार गोदरेज कंपनी के रीजनल बिज़नेस हेड गोपाल प्रसाद , एरिया मैनेजर उज्जवल कुमार सर्विस के शाखा प्रबंधक मनोज सेमवाल एवं एरिया मैनेजर मुकेश कुमार सहित नार्थ बिहार के सौ से अधिक डीलर उपस्थित थे।
इस अवसर में नार्थ बिहार के उत्कृस्ट रिटेलर को पुरस्कृत किया गया तथा कूलर का अग्रिम बुकिंग किया गया ।जिसके बाद लकी ड्रॉ निकाल के रिटेलर को सुनिशिचित उपहार से नवाजा गया।
संपूर्ण रूप से भारतीय कंपनी गोदरेज एप्लियंसेज़ के द्वारा बनाये गये घरेलू उपकरणों पर कई आकर्षक फाइनेंस की सुविधा भी दी गई है।
Be First to Comment