पटना: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माले) ने लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी का बिगुल बजा दिया है। भाकपा माले ने पटना के गांधी मैदान में बुधवार को रैली करके केंद्र की बीजेपी सरकार के खिलाफ अभियान शुरू किया। पार्टी के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने विपक्षी एकता का आह्वान करते हुए देश को नरेंद्र मोदी सरकार से मुक्ति दिलाने का अपील की। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की तारीफ भी की।
भाकपा माले की ‘फासीवाद मिटाओ, लोकतंत्र बचाओ’ रैली में दीपांकर भट्टाचार्य ने लोगों से अपील की कि वे 25 फरवरी को पूर्णिया में होने वाली महागठबंधन की जनसभा में जरूर पहुंचें। उन्होंने कहा कि देश से मोदी सरकार को उखाड़ने के लिए विपक्षी ताकत दिखानी जरूरी है।
सीमांचल को बीजेपी की साजिश से बचाना है। पीएम पद का मुद्दा भाजपा के लिए है। हमारे पास बहुत चेहरे हैं। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की पदयात्रा को विपक्षी एकता के लिए शुभ बताया।
पटना के गांधी मैदान में आयोजित रैली में भाकपा माले महासचिव बुधवार को केंद्र सरकार की नीतियों पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि मोदी की नीति अडाणी-अंबानी के लिए है। इसलिए गरीबों को खुद अपनी लड़ाई लड़नी होगी। इस रैली में बिहार के सभी जिलों के लोग शामिल हुए।
महाधिवेशन की शुरुआत
भाकपा माले की रैली के साथ ही पार्टी के 11वें महाधिवेशन की शुरुआत हो गई है। उद्घाटन सत्र गुरुवार को पटना के एसकेएम सभागार में होगा। इसमें शामिल होने के लिए देश-विदेश से पार्टी के प्रतिनिधि पहुंच चुके हैं। माले महासचिव ने सम्मेलन की तैयारियों की जानकारी भी मंच से दी।
Be First to Comment