बिहार में होने वाले नगर निकाय चुनावों को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग सक्रिय हो गया है। राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा स्थापित किये गए कॉल सेंटर शुरू हो गए हैं। आयोग के सोन भवन स्थित मुख्यालय परिसर में कॉल सेंटर का निर्माण किया गया है। इस सेंटर में कार्यालय अवधि सुबह 10 से शाम 5 बजे तक नगर निकाय चुनाव से जुड़ी सूचनाएं उम्मीदवारों एवं समर्थकों को दी जाएंगी। यहां कोई भी व्यक्ति या मतदाता अपने सुझाव एवं शिकायतें भी दर्ज करा सकता है।
टोल फ्री नंबर के जरिए मिलेगी जानकारी
नगर निकाय चुनाव को लेकर बनाए गए कॉल सेंटर से टॉल फ्री नंबर 18003457243 पर फोन कर आवश्यक जानकारी ली जा सकेगी। मतदाता सूची में नाम, आयोग की वेबसाइट, महत्वपूर्ण दिशा-निर्देशों सहित चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल किए जाने की प्रक्रिया व अन्य जानकारियां कॉल सेंटर से प्राप्त करने की सुविधा उपलब्ध होगी।
पंचायत चुनाव में भी बनाया गया था कॉल सेंटर
पंचायत चुनाव के दौरान भी राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा मुख्यालय स्तर पर कॉल सेंटर का संचालन किया गया था। इससे आयोग को सभी 38 जिलों से सीधे मतदाताओं से सूचनाएं प्राप्त होती थी। आयोग को भी चुनाव प्रबंधन में काफी सुविधा हुई थी।
मतदान के दौरान सक्रिय रहेंगे कॉल सेंटर
आयोग के पदाधिकारियों ने बताया कि नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान के दौरान जिला स्तर पर जिला प्रशासन द्वारा कॉल सेंटर संचालित किए जाएंगे। जिला स्तर पर भी स्थानीय नागरिक एवं मतदाता अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्र से जुड़ी सूचनाएं एवं शिकायतें दर्ज करा सकेंगे।
Be First to Comment