Press "Enter" to skip to content

लखीमपुर गैंगरे’प ह’त्या: पहले दोस्ती, फिर बला’त्कार, शादी की मांग पर ह’त्या, पुलिस ने खोले राज

लखीमपुर खीरी कां’ड में चार आ’रोपियों की गिर’फ्तारी के बाद पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने बताया कि लड़कियों की  पहले से ही दोस्ती थी। एसपी ने बताया कि  बुधवार दोपहर लड़के गांव में आते हैं और बहला फुसला कर लड़कियों के गांव के एक खेत में जाते हैं  वहां उनसे जबरदस्ती शरी’रिक संबं’ध बनाते हैं।

लखीमपुर खीरी गैंगरेप हत्या: पहले दोस्ती, फिर बलात्कार, शादी की मांग पर हत्या, पुलिस ने खोले राज

इस पर लड़कियां शादी के लिए अड़ जाती हैं और आरो’पी उनकी ह’त्या कर देते हैं। पुलिस का यह दावा आरो’पियों के पूछताछ के आधार पर है। पोस्टमॉर्टम 2-3 घंटे में शुरू होने वाला है। 3 डॉक्टरों का एक पैनल पोस्टमार्टम कर रहा है।

दरअसल, लखीमपुर खीरी के निघासन इलाके में बुधवार की शाम दो सगी दलित नाबालिग बहनों की ला’श एक ही पेड़ पर लटकी मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृ’तक लड़कियों की मां का आरो’प है कि तीन युवक बाइक से आए और उसकी बेटियों को जबरदस्ती उठाकर ले गए। उन्हीं लोगों ने उसकी बेटियों को मा’रकर पेड़ से लट’का दिया। घटना के बाद निघासन इलाके में भारी तनाव का माहौल है। इस घटना ने 8 साल पहले की बदांयू कांड की घटना एक बार फिर से ताजा कर दी हैं। जिस समय ये घटना हुई थी उस समय अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली समाजवादी पार्टी की सरकार थी। घटना को लेकर काफी बवाल भी मचा था।

घट’ना के बाद गुस्साए लोगों ने चौराहा जाम कर दिया और पुलिस के खि’लाफ प्रद’र्शन किया। ग्रामीणों ने घट’नास्थल पर जा रहे एसपी संजीव सुमन को भी घेर लिया। जानकारी के मुताबिक निघासन कोतवाली क्षेत्र के गांव तमोलिनपुरवा के बाहर एक दलित परिवार रहता है। बुधवार को घर पर दो बेटियां और उनकी बीमार मां थी। शाम करीब पांच बजे गांव से करीब पौन किलोमीटर दूर गन्ने के खेत में लगे एक खैर के पेड़ से दो सगी नाबालिग बहनों के श’व लटकते मिले। दोनों के श’व एक ही दुपट्टे से एक ही पेड़ से लटक रहे थे।

Share This Article
More from BREAKING NEWSMore posts in BREAKING NEWS »
More from CRIMEMore posts in CRIME »
More from STATEMore posts in STATE »
More from UTTAR PRADESHMore posts in UTTAR PRADESH »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *