कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए चल रहे ऑल इंडिया लॉकडाउन को तोड़ने वालों की कई अजीब कहानियां आपने सुन ली हैं। आपने ये भी देख लिया है कि पुलिस ने लॉकडाउन तोड़ने वालों को कहीं मुर्गा बनाया तो कहीं जमीन पर लुढ़कने की सजा दी। आपने ये भी पढ़ा होगा कि एंबुलेंस में मरीज की तरह पुलिस को चकमा देने की कोशिश में लोग मोटा किराया तक दे रहे हैं। तमिलनाडू में तिरुपुर पुलिस ने कलाकारों के साथ मिलकर एक ऐसा वीडियो बनाया है जो वायरल हो गया है। वीडियो में लॉकडाउन तोड़ने वाले कुछ लड़कों का सामना एंबुलेंस में लेटे कोरोना एक मरीज से करा दिया जाता है। जो ये सोचकर बाहर निकले थे कि उनको कोरोना नहीं हो सकता वो कोरोना मरीज को सामने देखकर थर्रा उठते हैं।
तिरुपुर पुलिस के वीडियो डालते रहे एक यू-ट्यूब चैनल पर ये मजेदार नाट्य वीडियो डाला गया है जिसमें दो पुलिस अधिकारी दो स्कूटी पर सवार बगैर हेलमेट लगाए आ रहे पांच लड़कों को रोकते हैं। तमिल भाषा में कुछ देर की बातचीत के बाद पुलिस वाले एक-एक करके तीन-चार लड़कों को पास में खड़ी एक एंबुलेंस में डालते हैं जिसमें पहले से एक कलाकार कोरोना मरीज बनकर स्ट्रेचर पर लेटा हुआ है। एंबुलेंस के अंदर ना जाने की सारी कोशिश नाकाम होने के बाद अंदर फेंके गए लड़के त्राहि-त्राहि करते नजर आते हैं। यहां-वहां भाग रहे लड़के कोरोना के डर से थर-थर कांप रहे हैं।
फिर कोरोना मरीजा बना कलाकार उठकर उनकी तरफ बढ़़ता है तो एक लड़का गाड़ी से कूदने की कोशिश करता है तो बाहर से पुलिस वाले वापस उसे अंदर ढकेल देते हैं। बाकी लड़के भी घबरा रहे हैं, आरजू-विनती कर रहे हैं और लगातार खिड़की से भागने की कोशिश कर रहे हैं कि कोरोना मरीज से उनको भी बीमारी ना हो जाए। वीडियो के पहले तमिलनाडु पुलिस ने एक संदेश दिया है कि इसे सतर्कता के साथ शूट किया गया है और इसका मकसद लोगों को कोरोना के खतरे से अवगत कराना है।
वीडियो के अंत में तमिल में पुलिस टीम संदेश देती है जिसमें लोगों से लॉकडाउन के दौरान घर पर ही रहने की अपील की गई है। तमिलनाडू पुलिस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है और फेसबुक पर डाले गए एक वीडियो को 18 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। ये वीडियो ऐसे लोगों को चेतावनी देता है जो ये मानकर लॉकडाउन के बावजूद सड़कों पर घूम रहे हैं कि सारी दुनिया को कोरोना हो जाए लेकिन उनको कोरोना नहीं हो सकता है।
Source: hindustan
Be First to Comment