मुजफ्फरपुर में 76 वीं स्वतंत्रता दिवस समारोह इंडियन बैंक के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा धूम धाम से मनाया गया। इस अवसर पर बैंक के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने झंडातोलन समारोह में बड़ी संख्या में भाग लिया।इस कार्यक्रम में भाग लेने हेतु बैंक से सेवानिवृत अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी भाग लिया।
इस अवसर पर अंचल कार्यालय को सुन्दर ढंग से सजाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अंचल कार्यालय में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के लाल किले से जारी भाषण सुनने के साथ हुआ।
जिसके लिए बड़े टी.बी. स्क्रीन पर सुप्रशारण की व्यवस्था की गई थी। कार्यालय में अंचल प्रमुख रेशम लाल चराया ने झंडा फहराया एवं झंडे को सलामी दी।
इस अवसर पर बैंक में नियुक्त सुरक्षा गार्ड की छोटी टुकड़ी भी परेड एवं खलाड़ी झंडे के सलामी हेतु उपस्थित हुए। चराया ने इस अवसर पर अभिभाषण देते हुए सभी बैंक कर्मियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी एवं यह भी अवगत कराया कि इंडियन बैंक भी आज के दिन अपनी स्थापना के 116 वां वर्ष मना रहा है। उन्होंने बैंक कर्मियों को बैंकिंग में पारदर्शिता एवं भ्रष्टाचार मुक्त हो कर राष्ट्रहित में कार्य करने की सलाह दी।
उन्होंने बैंक कर्मियों को एहसास दिलाया कि हम मानव की मूलभूत आवश्यकता भोजन, वस्त्र एवम आवास को जन जन तक पहुंचाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकते है।
झंडातोलन के पश्चात अधिकारियों एवं कर्मचारियों रोड शो रैली निकाली गई। जिसे अंचल कार्यालय से एम डी डी एम कॉलेज तक भारत माता की जय, वंदे मातरम् के नारों के साथ राष्ट्रीय ध्वज लिए सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम का समापन कार्यालय के सभाकक्ष में एवं संक्षिप्त सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ। जिसमे बैंक के अधिकारी कर्मचारीगण एवं परिवार के लोगों ने भाग लिया।
Be First to Comment