पूरे देश में कोरोना महामारी (Corona Epidemic) को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. कोरोना को लेकर लॉकडाउन (Lockdown) की घोषणा की गई है. जिसके बाद लोगों को बाजार में जाने और घरों से निकलने पर सख्त पाबन्दी लगा दी गयी है. इन सब के बीच गोपालगंज में दो दोस्तों ने कोरोना से लड़ने के लिए एक ऐसे सेनिटाईजर टनल (Sanitizer Tunnel) का निर्माण किया है जिसमें से निकलने के बाद आदमी खुद ब खुद सेनिटाईज हो जायेगा. दोनों छात्रों ने आम लोगो को सेनिटाईज करने के लिए इसका निर्माण किया है. आदित्य कुमार और सर्वेश प्रकाश के मुताबिक सेनिटाईजर टनल को बनाने में उन्हें दो दिनों का वक्त लगा. इन दोनों छात्रो ने देखा कि मीरगंज में लोग सब्जी खरीदने या अन्य आवश्यक सामान के लिए आ रहे हैं लेकिन उनके कोरोना के संक्रमण का ख़तरा बना रहता है.
खुद के पैसों से बनाया टनल
ऐसे हालत में उन्होंने एक सस्ता सेनिटाईजर बाथ टनल का निर्माण किया है. जिसका इस्तेमाल पब्लिक जगहों पर किया जा सकता है. आज ग्रामीण इलाको में लोगो की भीड़ इकठ्ठा हो रही है. इसके साथ ही सेनिटाईजर का हर जगह उपलब्धता नहीं है इसलिए उन्होंने शेविंग लोशन में इस्तेमाल होने वाले अल्कोहल और उसमे घर में इस्तेमाल होने वाले मिनरल वाटर के मिक्स से इस बाथ टनल का निर्माण किया है. जिसकी लागत महज चार हजार रूपये है.
ऑटोमेटिक वर्जन बनाने की तैयारी
इतनी छोटी राशि में बनाये गए इस बाथ टनल को इस्तेमाल मीरगंज नगर पंचायत के द्वारा भीड़ भाड़ वाले इलाके में किया जा सकता है. जहा लोगो के कोरोना से संक्रमण का खतरा है.सेनिटाईजर के निर्माण में जुटे सर्वेश प्रकाश ने बताया की आज कोरोना का कोई उपचार नहीं बना है. ऐसे में सिर्फ बचाव ही इसका एकमात्र उपाय है. उनके द्वारा बनाया गया यह सेनिटाईजर बाथ टनल बजट फ्रेंडली के साथ मैन्युअल इस्तेमाल के लिए है. वे जल्द ही इसका ऑटोमेटिक वर्जन भी इस्तेमाल के लिए नगर पंचायत को सौपेंगे.
Source: news18
Be First to Comment