आधी रात के बाद क़रीब दो से तीन बजे के बीच बिहार के कई ज़िलों में भारी बारिश हुई. तेज रफ़्तार आंधी तूफ़ान आई. हवा की रफ़्तार बहुत तेज थी और गरज के साथ काफ़ी देर तक मूसलाधार बारिश हुई.
आपको बता दें कि बिहार के बड़े हिस्से में इस वक्त गेहूं की फसल को काटा और दउना जा रहा है. इस बार कटाई लेट शुरू हुई क्योंकि बिहार में कोरोना की वजह से लगी लॉकडाउन ने मजदूरों की आवाजाही को सीमित कर दिया था. इतना ही नहीं, इस आंधी तूफ़ान और बारिश ने राज्य में लगी रबी की दूसरी फसलों, लीची और आम में आए मंजर को भी भारी नुक़सान पहुंचाया है.
आपको बता दें कि मौसम विभाग ने बारिश को लेकर एक अलर्ट जारी किया है पश्चिमी विक्षोभ की वजह से बिहार के कई जिलों में मौसम बदलने की संभावना है. किशनगंज, कटिहार, भागलपुर, पूर्णिया, सुपौल, अररिया और मधेपुरा के लिए मौसम विभाग ने हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं पटना, जाहानाबाद, गया समेत अन्य जिलों में मौसम सामान्य रहेगा.
देश में कोरोना का हाल
देश में कोरोना के संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या सोमवार को 339 हो गई है. संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 10363 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब भी 10363 लोग संक्रमण की चपेट में हैं, जबकि 1036 लोग ठीक हो चुके हैं. एक व्यक्ति विदेश चला गया है. मंत्रालय ने बताया कि रविवार शाम से करीब 75 और लोगों की मौत हुई है. अब तक सबसे ज्यादा 149 मौत महाराष्ट्र में हुई है. इसके बाद मध्य प्रदेश में 36, गुजरात में 25 और दिल्ली में 24.
विश्व में कोरोना का हाल
विश्व में कोरोना वायरस से मरनेवालों की संख्या रविवार (12 अप्रैल) को एक लाख नौ हजार के आंकड़े को पार कर गई. इस बीच, दुनियाभर में करोडों लोगों ने लॉकडाउन के बीच अपने घरों में ही रहकर आज ईस्टर मनाया. इटली से लेकर पनामा तक, दुनिया में हर जगह गिरजाघर सूने रहे और महामारी के चलते जारी लॉकडाउन की वजह से लोगों को ईस्टर घरों में रहकर ही मनाना पड़ा.
कोरोना वायरस के चलते दुनियाभर में चार अरब से अधिक लोग लॉकडाउन में हैं. आधिकारिक आंकड़ों पर आधारित एएफपी की अंतरराष्ट्रीय समयानुसार आज 11 बजे तक की सूची के अनुसार कोविड-19 महामारी के चलते विश्व में 1,09,307 लोगों की जान चली गई.
Source: Asiavillenews
Be First to Comment