Press "Enter" to skip to content

मुजफ्फरपुर : दो मई से शुरू होगा मिशन इंद्रधनुष का तीसरा चरण

मुजफ्फरपुर : दो मई से नियमित टीकाकारण के लिए मिशन इंद्रधनुष के तीसरे चरण की शुरुआत होगी। इसकी जानकारी डीआईओ डॉ. एके पांडेय ने दी।

मिशन इंद्रधनुष: गर्भवती और बच्चों का तेजी से हो रहा टीकाकरण - Saharanpur

उन्होंने बताया कि जिले में विभाग वैक्सीनेशन में जीरो टॉलरेंस की नीति बनाकर चलती है। इस बार की थीम लॉन्ग लाइफ फॉर ऑल है।

जिले में इस वर्ष 20 अप्रैल तक जीरो से 24 महीने के लक्षित 1,43,934 बच्चों में 1,15,237 बच्चों का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है। यह कुल लक्ष्य का 80 प्रतिशत है।

इसके अलावा जेई एवं एईएस के अतिप्रभावित क्षेत्रों में जेई के टीकाकरण से छूटे हुए बच्चों के लिए विशेष रूप से चलाए गए कैचअप राउंड में 16 अप्रैल तक जिले में कुल 3,91,895 बच्चों को टीकाकृत किया गया।

वहीं 23 अप्रैल तक जेई1 के 6708 तथा जेई 2 के 8516 टीके दिए गए। डॉ. पांडेय ने कहा कि नियमित टीकाकरण के साथ जिले में कोविड टीकाकरण पर भी ध्यान दिया जा रहा है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *