बिहार : कोरोना की चौथी लहर की आशंका को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने कोविड जांच का दायरा बढ़ा दिया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा रेलवे जंक्शन एवं सरकारी अस्पतालों में दिशा-निर्देश के अनुसार आरटी-पीसीआर एवं रैपिड एंटीजन किट से जांच करायी जा रही है।
विभाग के दिशा-निर्देश के अनुसार जिले में प्रतिदिन पांच हजार सैंपल की जांच करने लक्ष्य रखा गया है, लेकिन लक्ष्य से कम तीन हजार से लेकर साढ़े तीन हजार सैंपलों की जांच हो रहा है। रेलवे जंक्शन पर दूरगामी ट्रेनों से आने वाले यात्रियों के कोरोना जांच पर विशेष फोकस है।
रेलवे स्टेशन पर कोविड जांच में सहयोग के लिए जिला पुलिस प्रशासन एवं रेलवे से सहयोग करने की मांग की गई है। हालांकि अभी तक कोरोना जांच के दौरान सभी सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। सरकारी अस्पतालों में चिकित्सक के परामर्श पर मरीजों का कोविड जांच किया जा रहा है।
जिला स्वास्थ्य समिति के मूल्यांकन एवं अनुश्रवण पदाधिकारी ने बताया कि जिले में कोरोना के एक्टिव मरीज नहीं हैं। सिविल सर्जन ने बताया कि जिले में पहले से सदर अस्पताल, महुआ अनुमंडल अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट से ऑक्सीजन की व्यवस्था है। प्रतिदिन तैयारियों की समीक्षा भी की जा रही है।
Be First to Comment